एक्सप्लोरर
Advertisement
Syria: दमिश्क में घुसे विद्रोही, सैनिकों को आत्मसमर्पण का आदेश, देश छोड़कर भागे बशर अल-असद! जानें 10 लेटेस्ट अपडेट
Syria Civil War Update: सीरिया में विद्रोहियों ने कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना होने की खबर है.
Syria Civil War Update: सीरिया में हालात बेकाबू हो रहे हैं. विद्रोहियों ने कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. वो अब दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं. दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरातफरी मची हुई है.
एक हफ्ते से भी कम समय में विद्रोही समूह ने लगभग हर बड़े शहर कब्जा कर लिया है. बता दें कि बशर-अल असद पिछले 24 सालों से सत्ता में है. वो इस्लामिक स्टेट सहित कई आतंकवादी गुटों के खिलाफ 14 साल के गृहयुद्ध के दौरान भी सत्ता में रहे हैं. आइये जानते हैं 10 बड़े लेटेस्ट अपडेट.
सीरिया को लेकर 10 लेटेस्ट अपडेट
- दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी कर्मचारियों को निकाला गया, सभी उड़ानें रोक दी गईं. राजधानी में फिर से विस्फोट हुआ है.
- रॉयटर्स की खबर के अनुसार, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विमान में सवार होकर दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं.
- एचटीएस नेता अहमद अल-शरा ने टेलीग्राम पर विद्रोही लड़ाकों को एक संदेश दिया है. अपने असली नाम अबू मोहम्मद अल-जोलानी का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि दमिश्क आपका इंतजार कर रहा है.
- राष्ट्रपति बशर-अल असद के सैन्य नेतृत्व ने दमिश्क में शेष सैनिकों को आत्मसमर्पण का आदेश दे दिया है.
- सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क के निकट जेल में बंदियों को छुड़ा लिया है. सीरियाई विपक्ष का कहना है कि उसके लड़ाकों ने दमिश्क के पास सेडनाया जेल के सभी कैदियों को रिहा कर दिया है.
- विद्रोहियों ने अलेप्पो और हम्स पर कब्जा करने के बाद तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर अपना पूरा नियंत्रण ले लिया है. वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
- देश के लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में पहली बार सरकार के पास अब 14 प्रांतीय राजधानियों में से केवल तीन (दमिश्क, लताकिया और टारटस) पर नियंत्रण है.
- सीरिया को लेकर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमारी लड़ाई नहीं है. हमें सीरिया में बढ़ते संघर्ष से दूर रहना चाहिए. असद को सबसे ज़्यादा समर्थन रूस और ईरान से मिलता है.
- तेहरान ने शनिवार को सीरिया में इस्लामिक रिपब्लिक के दूतावास को खाली करने की खबरों को खारिज कर दिया. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने दावा किया दूतावास पहले की तरह ही काम कर रहा है.
- शुक्रवार को आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईरान ने सीरिया में लड़ाई के बीच अपने राजनयिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को निकालना शुरू कर दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion