Fierce Clash in Latakia Syria : सीरियाई सुरक्षा बलों ने लाताकिया प्रांत में अलावी अल्पसंख्यक समुदाय के 52 सदस्यों को फांसी दे दी. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई वॉर मोनिटर ने शुक्रवार (7 मार्च) को यह जानकारी दी.
दरअसल, सीरिया के लाताकिया प्रांत में गुरुवार (6 मार्च) को सीरियाई सत्ता पर काबिज विद्रोही गुट हयात ताहिर अल-शाम (HTS) के लड़ाकों और पूर्ववर्ती बशर अल-असद शासन के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई.
पीड़ितों के परिवार से मिले सबूतों और कई वेरिफाइड वीडियो के आधार पर ब्रिटेन बेस्ड सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, “सुरक्षा बलों ने सीरिया के लाताकिया के ग्रामीण इलाकों के अल-शीर और अल-मुख्तरिया क्षेत्र में 52 अलावी लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया.” यह भीषण हिंसा गुरुवार (6 मार्च) को अलावी आस्था वाले लोगों के गढ़ सीरिया के लाताकिया प्रांत में हुई, जो शिया मुस्लिमों की एक शाखा है और सीरिया के पूर्ववर्ती बशर अल-असद का वंश इसी अलावी समुदाय से संबंधित थी.
ऑब्जर्वेटरी ने घटना के वीडियो किए जारी
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स और कई कार्यकर्तांओं ने वीडियो जारी किए, जिसमें एक घर के आंगन में खून के धब्बे लगे कपड़ों में दर्जनों की संख्या में लोगों के शव पड़ थे और उसमें महिलाएं रो रही थी. वहीं, एक दूसरे वीडियो में मिलिट्री की पोशाक में दिख रहा कुछ व्यक्ति तीन लोगों के एक-दूसरे के पीछे रेंगने का आदेश देते दिखाई दे रहे हैं और वे फिर उन्हें बेहद करीब से गोली मार देते हैं. हालांकि, एएफपी ने इन वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
वहीं, ऑब्जर्वेटरी ने आगे कहा, “52 लोगों की हत्या के अलावा हिंसक झड़प में 72 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 36 सुरक्षा अधिकारी, असद शासन के 32 हथियारबंद समर्थक और 4 नागरिक शामिल थे.” हालांकि ऑब्जर्वेटरी की मौतों की गिनती के अनुसार, गुरुवार से लेकर अब तक कुल 124 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढे़ंः 10,05,62,52,250 रुपये... दुबई में आलीशान विला की कीमत जान चौंक जाएंगे आप