बेरूत: इराक से सटी सीरिया की सीमा के पास रिफ्यूजियों के एक शिविर पर आत्मघाती हमलावरों ने एक जेहादी हमले को अंजाम दिया. इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई. यह घटना ऐसे समय हुई जब इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) पर दबाव बढ़ रहा है. हमले में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई. उधर बीते मंगलवार को ISIS के हमले में इराक में 10 सैनिकों की मौत हो गई थी.

बताते चलें कि साल 2011 से गृहयुद्ध की मार झेल रहे सीरिया में ऐसे हमले रोज़ की हैं. आलम ऐसा है कि साल 2014 तक ही 6.5 मिलियन लोग विस्थापित हो चुके थे, वहीं देश में तीन बार केमिकल अटैक भी हुआ है जिसमें सैंकड़ों जानें गई हैं. देश के प्रमुख शहरों से जो तस्वीरें आती हैं उन्हें देख ऐसा लगता है जैसे ये दूसरे विश्व युद्ध की तस्वीरें हों. ताज़ा हमले से एक बात साफ है कि ये स्थिति हाल फिल्हाल तो नहीं बदलने वाली है.