सीरिया: ताज़ा मिसाइल हमलों में सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना
आपको बता दें कि विद्रोहियों के कब्जे में रहे दमिश्क इलाके में सीरिया द्वारा कथित तौर पर जहरीली गैस का इस्तेमाल किए जाने के जवाब में बीते 14 अप्रैल को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर कई मिसाइल हमले किए थे.
दमिश्क: हामा और अलेप्पो प्रांतों के ग्रामीण इलाकों में सीरियाई सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सरकारी टीवी ने घटना स्थल से निकलती हुई आग की लपटों का एक फुटेज टेलिकास्ट किया, लेकिन यह नहीं बताया कि मिसाइल हमले के पीछे कौन है. इसमें कहा गया है कि हामा और अलेप्पो के ग्रामीण इलाके दुश्मन की मिसाइलों के नए हमले का सामना कर रहे हैं.
कुछ और रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हामा में रेजिमेंट 47 सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया, जिससे आग और विस्फोट से हामा दहल उठा. सीरियाई एयर डिफेंस ने भी मिसाइल हमले का जवाब दिया है.
अफगानिस्तान: एक दिन में हुए तीन बम धमाकों ने 11 बच्चों समेत 40 को उतारा मौत के घाट
ताजा मिसाइल हमलों के बारे में आगे के जानकारी का अभी इंतजार है. लेकिन ये मिसाइल हमले सोमवार को पूर्वी सीरिया में दीर अल-जौर प्रांत के ग्रामीण इलाकों में अमेरिका समर्थित सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को हटाए जाने के बाद किए गए हैं.
पाकिस्तानी सिखों के साथ हाफिज सईद ने विशेष बैठक की
आपको बता दें कि विद्रोहियों के कब्जे में रहे दमिश्क इलाके में सीरिया द्वारा कथित तौर पर जहरीली गैस का इस्तेमाल किए जाने के जवाब में बीते 14 अप्रैल को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर कई मिसाइल हमले किए थे.
राष्ट्रपति मैक्रों और रूहानी के बीच ईरान परमाणु समझौते को लेकर बनी सहमति