अलेप्पो: पश्चिम एशियाई देश सीरीया में अमन फिर से लौटने की राह पर है. ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि 4 साल बाद सीरिया की सेना ने अलेप्पो शहर को विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ा लिया है.
जश्न करते ये लोग सीरिया के शहर अलेप्पो के रहनेवाले हैं. कल यहां सेना ने शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है. शहर को विद्रोहियों से पूरी तरह खाली कराया जा चुका है. साल 2011 से शुरू हुए गृह युद्ध को अब तक की सबसे बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके सहयोगियों के लिए यह बड़ी जीत है, जबकि उनके विरोध का समर्थन करनेवाले सऊदी अरब, कतर और कुछ पश्चिमी देशों के लिए यह करारी हार के तौर पर देखा जा रहा है.
आतंकी संगठन आईएस भी सीरिया में सक्रिय है. माना जा रहा है कि विद्रोहियों के खात्मे से आईएस को भी बड़ी चोट पहुंचेगी.