T20 WC 2022 Final: PM ऋषि सुनक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड टीम को दी शुभकामनाएं, आज होगी कांटे की टक्कर
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम 30 साल पहले भी वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ चुकी हैं. 1992 में हुए उस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन बना था.
PAK vs ENG Final: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इंग्लैंड टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम सुनक ने ट्वीट कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा वह ब्रिटेन के हर दूसरे क्रिकेट प्रशंसक के साथ टीम का हौसला बढ़ाएंगे. वह हर तरह से टीम के साथ हैं.
इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच दोपहर 1.30 बजे यह महामुकाबला शुरू होगा.
Good luck to @englandcricket in the T20 World Cup final against Pakistan tomorrow.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) November 12, 2022
I’ll be cheering you on, along with every other cricket fan across the UK.
We’re behind you all the way.
तीन दशक पहले इसी मैदान पर भिड़ चुकी हैं दोनों टीम
दोनों टीमें 30 साल पहले भी इसी मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ चुकी हैं. 1992 में हुए उस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन बनी थी. इतिहास तो पाकिस्तान के पक्ष में है लेकिन टी20 क्रिकेट में आंकड़े और लय फिलहाल इंग्लैंड के पक्ष में जा रहे हैं. दरअसर, दोनों टीमों के बीच हुए 28 टी20 मुकाबलों में से इंग्लैंड ने 17 मैच जीते हैं.
प्लेइंग-11 के खिलाड़ियों की लिस्ट
पाकिस्तान की टीम निश्चित तौर पर अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगी. वह अपनी सेमीफाइनल की विजेता टीम का कॉम्बिनेशन बरकरार रखेगी. उधर, इंग्लैंड में मार्क वुड और डेविड मलान की वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. यह दोनों खिलाड़ी बीते दिन अभ्यास सत्र में देखे गए थे.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट/डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड, आदिल रशीद.
ये भी पढ़ें:
T20 WC Final: पाकिस्तान के लिए बजी खतरे की घंटी, ट्रेनिंग पर लौटा इंग्लैंड का खतरनाक तेज गेंदबाज