T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडिया को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया भर से लोग टीम इंडिया को शुभकामनाएं भेज रहे हैं. इजरायल ने भी टीम इंडिया को टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने पर बधाई दी है. भारत में इजरायल के राजदूत Naor Gilon ने 'चक दे इंडिया' लिखकर एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है.
इजरायली राजदूत Naor Gilon ने टीम इंडिया का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चक दे इंडिया #टी20वर्ल्डकप2024 में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई! वाकई एक ऐतिहासिक उपलब्धि!' भारतीय टीम को अमेरिका से भी बधाई मिली है. टी-20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच वेस्टइंडीज और कुछ अमेरिका में हुए. इस बार पहली बार यूएस टीम ने भी टी-20 वर्ल्ड कप खेला और पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही. भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'वाह, शानदार जीत टीम इंडिया को बधाई.'
आनंद महिंद्रा ने की रोचक पोस्ट
इसके अलावा देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप की जीत पर बधाई दी है. आनंद महिंद्रा ने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा, 'नमस्ते चैट GPT 4.O कृपया मुझे भारतीय क्रिकेट टीम को सुपरहीरो के रूप में दिखाने वाली एक फोटो बनाकर दें. क्योंकि टीम इंडिया अंत तक सुपरकूल दिखी. भारत के लिए फाइनल जीतना सबसे बड़ा उपहार है, क्योंकि यह आसान नहीं था. यह मैच लगभग भारत की पकड़ से निकल गया था. लेकिन भारत ने अपने मन में कभी मैच नहीं हारा. हम सभी को याद दिलाना चाहते हैं कि सुपरहीरो बनना कभी हार न मानने वाले रवैये के बिना नहीं आता है. जय हो.’
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीतपर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, क्या शानदार जीत थी. अंतिम तक सांस लेना मुश्किल था. दरअल, 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया, जिसमें भारत ने साउथ इंडिया को 7 रनों से हराकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Pakistan News: पाकिस्तान में लगभग 8 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी सुनकर यकीन नहीं होगा