Taiwan China Dispute: ताइवान के रक्षा क्षेत्र में घुसे चीन के 37 लड़ाकू विमान, बढ़ सकता है दोनों देशों के बीच तनाव
Taiwan-China Conflict: चीन और ताइवान के बीच लंबे समय से टेंशन का माहौल रहा है, हालांकि गुरुवार को बड़ी संख्या में चीनी विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा जोन में घुसपैठ किया, जिससे तनाव बढ़ सकता है.
Taiwan-China Tension: चीन ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में एक बार फिर घुसपैठ की है. गुरुवार को 6 घंटे के भीतर ताइवान के वायु रक्षा जोन में 30 से ज्यादा चीनी लड़ाकू विमानों ने प्रवेश किया. इस बात का दावा ताइवान डिफेन्स मिनिस्ट्री ने किया है. गौरतलब है कि चीन हमेशा से दावा करता है कि ताइवान उनका इलाका है और अगर जरूरत पड़ी तो वह इसे एक दिन में ले लेंगे. हालांकि ताइवान इस बात से इनकार करता है.
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच हाल के दिनों टेंशन का माहौल काफी ज़्यादा बढ़ गया है. पिछले साल रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ही कयास लगाया जाने लगा था कि चीन भी ताइवान पर कब्ज़ा करने के लिए उस पर हमला कर सकता है. लेकिन अभी तक इस तरह की नौबत नहीं आई है. लेकिन एक बात साफ है कि बीजिंग आक्रामक मोड में है. दरअसल, पिछले साल की तुलना में चीन ने इस साल कही ज्यादा घुसपैठ किया है.
रक्षा मंत्रालय ने की घुसपैठ
ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सन ली-फांग ने गुरुवार को बताया की कि स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे (2100 GMT), कुल 37 चीनी सैन्य विमान ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी ADIZ में प्रवेश कर गए. वहीं, उन्होंने 11 बजे बताया कि, उनमें से कुछ लंबी दूरी के टोही प्रशिक्षण के लिए पश्चिमी प्रशांत की ओर बढ़ गए और वहीं रहे. इससे पहले 9 अप्रैल को करीब 45 लड़ाकू विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा जोन में प्रवेश किया था. जो इस बार के मुकालबे कही ज्यादा है. हालांकि गुरुवार को हुई घुसपैठ बहुत कम समय के अंतराल में हुई थी.
ताइवान की सेना अलर्ट
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को हुई घुसपैठ क लेकर कहा कि ताइवान की सेना स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. जवाब में गश्ती विमानों, नौसैनिक जहाजों और भूमि आधारित मिसाइल प्रणालियों को भेजा गया है. हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि चीनी विमानों का अब घुसपैठ जारी है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: बांध टूटने के बाद आई बाढ़ का दौरा करने पहुंचे ज़ेलेंस्की, बनाया आगे के लिए खास प्लान