China Taiwan Conflict: क्या छिड़ने वाली है चीन-ताइवान के बीच जंग! एक-दो नहीं... 71 फाइटर जेट ने किया एयर स्पेस का उल्लंघन
Taiwan-China Conflict: पिछले साल अगस्त में जब अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान के दौरे पर थी, तब भी चीन ने मिलिट्री ड्रिल के जरिये ताइवान को डराने की कोशिश की थी.
Taiwan-China Conflict: चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन-रूस के बाद चीन-ताइवान के बीच तनातनी शुरू हो चुकी है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन के अमेरिका दौरे से बौखलाए चीन ने ताइवान के खिलाफ तीन दिन की मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार (8 अप्रैल ) को एक दो नहीं, बल्कि चीन के 71 लड़ाकू विमानों ने ताइवान के एयर स्पेस का उल्लंघन किया.
इसके अलावा ताइवान की चौतरफा घेराबंदी करने के लिए चीन ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर समेत कई जंगी जहाजों को ताइवान स्ट्रेट में तैनात कर दिए हैं. चीन के 9 जंगी जहाजों ने ताइवान की सीमा का भी उल्लंघन किया है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने 5 अप्रैल को अमेरिका के निचले सदन के सभापति केविन मैककार्थी से कैलिफोर्निया में मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक चीन के इस भड़काऊ कदम के खिलाफ ताइवान की सेना भी जबरदस्त युद्धाभ्यास कर रही है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर केविन मैकार्थी से मिलकर चीन को ये संदेश दे दिया है कि वो इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं.
पहले भी कर चुका है कोशिश
पिछले साल अगस्त में जब अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान के दौरे पर थी, तब भी चीन बौखला गया था. अमेरिकी संसद के ताइवान के दौरे के वक्त भी चीन ने ऐसी ही मिलिट्री ड्रिल से ताइवान को डराने की कोशिश की थी. उस समय भी चीन ने इस पर कड़ा एतराज जताया था और ताइवान को धमकी दी थी. चीन और ताइवान के बीच ये झड़प सात दशक पुरानी है. ताइवान खुद को आजाद मुल्क मानता है, जबकि चीन उसने अपना हिस्सा बताता है. बता दें कि ताइवान चीन से बहुत पहले अलग हो गया था.
यह भी पढ़ें