China Taiwan Tension: ड्रैगन की उकसावे की कार्रवाई जारी, ताइवान के पास देखे गए चीन के 14 युद्धपोत और 66 फाइटर जेट
China Taiwan Tension: ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ताइवान के आसपास चीनी सेना के 14 युद्धपोत और 66 विमानों की मौजूदगी दर्ज की गई.
Chinese fighter Jet In Taiwan: चीन की तरफ से ताइवान (Taiwan) के आसपास लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है. चीनी वायु सेना के कई विमानों ने ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया. इसके अलावा चीनी सैन्य जहाजों की ताइवान के जल क्षेत्र के आसपास गतिविधियां देखी गई हैं. ताइवान रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ताइवान के आसपास के इलाके में आज शाम तक चीन (China) की सेना के 14 युद्धपोत और 66 विमानों की मौजूदगी दर्ज की गई. इसमें छह जे-16, चार जे-11, आठ एसयू-30, एक पनडुब्बी रोधी विमान वाई-8, और तीन H-6 विमान शामिल हैं.
ताइवान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैन्य बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए लड़ाकू विमान जहां गश्त कर रहे हैं. वहीं एयर डिफेंस मिसाइल तंत्र को भी सक्रिय किया जा रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ताइवान ने मध्य रेखा पार करने को लेकर शनिवार को 20 चीनी विमानों को चेतावनी दी, जिसमें 14 चीनी विमान शामिल थे. गौरतलब है कि अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन भड़का हुआ है.
ताइवास के आसपास चीनी सेना की मौजूदगी
चीन के लड़ाकू विमान और जहाज लगातार ताइवान (Taiwan) के आसपास देखे जा रहे हैं. चीन (China) के द्वारा ताइवान के आसपास बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गई थीं. चीन ने इसे सैन्य अभ्यास बताया है. वहीं ताइवान के पास चीन के सैन्य अभ्यास के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.
इस मामले पर अमेरिका (America) ने कहा है कि ताइवान के आसपास चीन की हरकतें उकसाने वाली और गैर जिम्मेदाराना है. अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) और जापान (Japan) ने भी चीन के द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण की निंदा की और चीन से सैन्य अभ्यास तुरंत बंद करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें-