Taiwan Earthquake: ताइवान एक बार फिर से भूकंप के झटकों से हिल गया है. दक्षिण चीन सागर में मौजूद छोटे से द्वीप ताइवान में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. जैसे ही धरती कांपी वैसे ही लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया. भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए. लोगों को घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए देखा गया है.


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया है कि रविवार तड़के ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 रिकॉर्ड की गई है. भूकंप के केंद्र को लेकर बताया गया है कि ये 10 किमी की गहराई में रहा है. अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, एहतियातन लोगों को पुरानी इमारतों से दूर रहने के लिए कहा गया है. 


4.6 तीव्रता का भूकंप का झटका भी आया


वहीं, ताइवान के मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को ही 4.6 तीव्रता वाला भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया है. भूकंप के ये झटके ताइवान के पूर्वी तट पर महसूस किए गए. इस इलाके में लोगों की आबादी बेहद ही कम है. मौसम विभाग ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से इसे मुख्य जमीन तक महसूस भी नहीं किया गया. भूकंप का केंद्र ताइवान का ताइतुंग काउंटी रहा है, जहां 16.5 किमी की गहराई से झटके पैदा हुए. 


विभाग का कहना है कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता कम होने की वजह से पूर्वी हट के कुछ इलाकों में ही झटके महसूस किए गए. ज्यादातर झटके ग्रामीण इलाकों में ही महसूस हुए हैं. भूकंप के झटकों को राजधानी ताइपे में महसूस नहीं किया गया है. दरअसल, ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच में मौजूद है. इसलिए जब भी टेक्टोनिक प्लेटों की आपस में टक्कर होती है तो ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. ताइवान एक तरह से भूकंपीय गतिविधि वाले इलाके में मौजूद है. 


यह भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict: क्या ताइवान के खिलाफ युद्ध छेड़ सकता है चीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स