Taiwan News: चीन के आक्रामक रवैये के बीच ताइवान की राष्ट्रपति से मिलीं नैंसी पेलोसी, जानें क्या कहा
Nancy Pelosi Taiwan Visit: राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा, "हम ताइवान में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने देश की संप्रभुता को मजबूती से बनाए रखेंगे.

Nancy Pelosi Taiwan China: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद विश्व की दो महाशक्तियां चीन और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच नैन्सी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने कहा कि "मैं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी का हार्दिक स्वागत करती हूं. उपराष्ट्रपति और मुझे स्पीकर द्वारा अमेरिका-ताइवान संबंधों को लेकर कॉल आते रहे हैं. हमारी इस मुलाकात के लिए मैं खुश हूं."
पेलोसी ताइवान के समर्पित मित्रों में से एक- त्साई वेन
राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने कहा, "अमेरिकी स्पीकर पेलोसी वास्तव में ताइवान के सबसे समर्पित मित्रों में से एक हैं. ताइवान के लिए अमेरिकी ग्रेस के कट्टर समर्थन को प्रदर्शित करने के लिए ताइवान की यह यात्रा करने के लिए हम आपके आभारी हैं." त्साई इंग वेन ने आगे कहा, हम अपने देश की संप्रभुता को मजबूती से बनाए रखेंगे और रक्षा रेखा को बनाए रखेंगे. साथ ही, हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए दुनिया भर के सभी लोकतंत्रों के साथ सहयोग और एकता के साथ काम करना चाहते हैं."
त्साई वेन ने ताइवान में शांति अपील की
नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने पर नाराज चीन लगातार आक्रामक प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने ताइवान में शांति की बात करते हुए कहा, "हम ताइवान में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ताइवान एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा तौर पर एक प्रमुख स्थिर शक्ति बन सकता है."
ताइवान में लोकतंत्र फल-फूल रहा है- पेलोसी
वहीं अपनी मुलाकात के दौरान अमेरिकी स्पीकर पेलोसी ने कहा कि, "अमेरिका ने हमेशा ताइवान के साथ खड़े रहने का वादा किया है. इस मजबूत नींव पर, हमारी आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध क्षेत्र और दुनिया में पारस्परिक सुरक्षा पर केंद्रित स्व-सरकार और आत्मनिर्णय पर आधारित एक संपन्न साझेदारी है." पेलोसी ने आगे कहा, "ताइवान में लोकतंत्र फल-फूल रहा है. ताइवान ने दुनिया को साबित किया है कि चुनौतियों के बावजूद अगर आशा, साहस और दृढ़ संकल्प है तो आप समृद्ध भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. ताइवान के साथ अमेरिका की एकजुटता महत्वपूर्ण है. आज हम यही संदेश लेकर आए हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

