Taiwan: ताइवान में तोते ने डॉक्टर पर किया हमला, मालिक पर लगा 74 लाख रुपये का जुर्माना, 2 महीने जेल की भी सजा
Taiwan: ताइवान में एक पालतू तोते के हमले से घायल हुए डॉक्टर को 6 महीने तक बेड रेस्ट करना पड़ा. पढ़ें क्या है पूरा मामला...
Parrot Owner Fined ₹ 74 Lakh After Bird Injures Doctor: तोता पालना आम बात है. भारत में आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो तोता पालते हैं. इसे पालना काफी सस्ता भी है लेकिन ताइवान में एक शख्स को तोता पालना काफी महंगा पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान में एक पालतू तोते ने एक डॉक्टर को घायल कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तोता मालिक पर करीब 74 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही मालिक को दो महीने की जेल की सजा भी सुनाई है.
ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तोते ने अचानक डॉक्टर लिन पर हमला किया जिससे वो गिर गए और गिरने से उनकी पेल्विस की हड्डी टूट गई जबकि कूल्हे की हड्डी खिसक गई.
जॉगिंग के दौरान तोते ने डॉक्टर पर किया था हमलाा
डॉक्टर लिन ने अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान बताया कि वो घटना वाले दिन जॉगिंग कर रहे थे. इसी दौरान वह शख्स तोता लेकर उनके पास आया. उस तोते ने अचानक उन पर हमला किया, जिसके बाद वह चोटिल हो गए. उन्होंने तोता मालिक हुआंग के खिलाफ अपने वित्तीय नुकसान के लिए हर्जाना मांगते हुए अदालत में केस फाइल कर दिया.
डॉक्टर ने अदालत से कहा, चोट के बाद 6 महीने तक घर में रहा
पीड़ित डॉक्टर ने अदालत को बताया कि चोट के बाद उन्होंने एक सप्ताह अस्पताल में बिताया. इसके बाद तीन महीने की विशेष देखभाल की जरूरत पड़ी और फिर ठीक होने की वजह से छह महीने तक वह काम करने में असमर्थ रहे. डॉक्टर ने आगे कहा कि वह प्लास्टिक सर्जन हैं और उन्हें सर्जरी करने के लिए लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है. चोट की वजह से वह इस काम को नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.
जज ने माना कि तोता मालिक की लापरवाही से हुआ हादसा
ताइनान जिला न्यायालय के जज ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद निष्कर्ष निकाला कि हुआंग की लापरवाही के कारण डॉ. लिन गिरे और उन्हें इतना नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बाद जज ने तोता मालिक पर 74 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही उसे दो महीने की जेल की सजा भी सुनाई. हुआंग ने कहा कि वह अदालत के फैसले को स्वीकार करता है लेकिन अब वह उच्च अदालत में अपील करने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें