(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taiwan Election: चीन की धमकियों के बीच ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, 2 करोड़ लोग चुनेंगे अपना नेता
Taiwan Election: ताइवान में लगभग 18,000 मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें लगभग 2 करोड़ लोग भाग ले रहे हैं.
Taiwan Election Polls Amid China Threat: चीन के साथ जारी विवाद के बीच ताइवन में आज यानि शनिवार (13 जनवरी) को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरु हो गए हैं. इस दौरान 2 करोड़ 39 लाख आबादी वाले देश में लगभग एक करोड़ 90 लाख लोग मतदान में हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार लगभग 10 लाख लोग नए वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. ताइवान में चुनाव के लिए कुल 18000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ताइवान में चुनाव को लेकर चीन ने खलल डालने की कोशिश की है. चीन की की धमकियों के बावजूद ताइवान के लाखों लोग शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले चीन ने मतदान से पहले के दिनों में सबसे आगे चल रहे मौजूदा उपराष्ट्रपति लाई चिंग-ते को एक खतरनाक अलगाववादी नेता बताया था. इस दौरान चीन ने मतदाताओं को चेतावनी दी कि यदि वे सैन्य संघर्ष से बचना चाहते हैं तो वे सही विकल्प चुनें. उनका मतलब था कि वो मौजूदा उपराष्ट्रपति लाई चिंग-ते को वोट देने से बचे.
चीन करता है ताइवान पर दावा
चीन स्व-शासित ताइवान पर अपना दावा पेश करता है. इसके लिए चीन ने ताइवान को युद्ध तक की धमकी दे चुका है. उन्होंने कहा कि वो ताइवान को चीन के साथ मिलाने के लिए सैन्य ताकत का भी इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करने वाला है. ताइवान में लगभग 18,000 मतदान केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें लगभग 2 करोड़ लोग भाग ले रहे हैं.
देश में 2020 को हुए पिछले चुनाव में लगभग 75 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान है कि इस बार संख्या में गिरावट आ सकती है. आज होने वाले चुनाव के परिणाम भी शाम तक आने के उम्मीद है. इस चुनाव पर अमेरिका और चीन की नजरें टिकीं हुई है, क्योंकि दोनों देश ताइवान को लेकर आमने-सामने खड़े हैं और दोनों महाशक्तियां रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में प्रभाव के लिए संघर्ष कर रही हैं.
होउ यू-इह के चीन के साथ मधुर संबंध
एक जोरदार अभियान के दौरान, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) के लाई ने खुद को ताइवान की लोकतांत्रिक जीवन शैली के रक्षक के रूप में पेश किया. हालांकि, KMT पार्टी के विपक्षी नेता और प्रतिद्वंद्वी होउ यू-इह के चीन के साथ मधुर संबंध है. वो DPP पर चीन को नाराज करने का आरोप लगाते हैं.
हाल ही में होउ ने कहा कि वो अमेरिका के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखने की कोशिश करेंगे और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा दिया जाएगा. ताइवान के मतदाता राष्ट्रपति चुनाव के लिए 113 सीटों वाली विधायकों के लिए चुनाव करेंगे.
ताइवान में साल 1996 में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव
इस बार ताइवान देश में पहली महिला राष्ट्रपति त्साई-इंग-वेन की जगह पर दूसरे नेता का चुनाव करेंगे. इससे पहले त्साई-इंग-वेन साल 2016 से लेकर 2020 तक देश की राष्ट्रपति रही. इस बार देश में DDP, KMT और TPP की तरफ से क्रमांक लाई चिंग-ते, हु यू इह और वेन जे उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं. ताइवान में साल 1996 में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव हुआ था.