नई दिल्ली: जहां एक तरफ चीन के साथ ताइवान की तनातनी चल रही है तो हीं ताइवान का भारत को लेकर प्रेम कई बार देखा गया है. अब एक बार फिर ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन का भारतीय संस्कृति के प्रति जबर्दस्त प्रेम देखने को मिला है. दरअसल ताइवान की राष्ट्रपति ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि भारतीय खाना और चाय बहुत पसंद है.
इतना ही नहीं ताइवान की राष्ट्रपति वेन ने यह भी बताया कि उन्हें भारत का कौन सा खाना पसंद है. उन्होंने कहा कि वह अक्सर चना मसाला और नान खाने के लिए भारतीय रेस्त्रां में जाती रहती हैं.
उन्होंने ताइवान में भारतीय रेस्त्रां की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, ''ताइवान भाग्यशाली है कि यहां पर कई भारतीय रेस्त्रां हैं और ताइवान की जनता उन्हें प्यार करती है. मैं खुद हमेशा चना मसाला और नान खाने के लिए जाती हूं जबकि चाय मुझे हमेशा मेरी भारत यात्रा के दिनों और जीवंत, विविध और रंगों से भरे देश की याद दिलाती है. आपकी पसंदीदा डिश कौन सी है?'
बता दें कि बता दें कि चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय जनमानस जमकर ताइवान का समर्थन करता दिखाई दे रहा है.