ताइपे: ताइवान अपनी स्वतंत्र पहचान स्थापित करने के लिए नया पासपोर्ट जारी करने की योजना बना रहा है. जिसमें वह चीनी गणराज्य की जगह ताइवान पर जोर देगा. ताइवान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को नए दस्तावेज की तस्वीर जारी की जिसमें बड़े अक्षरों में अंग्रेजी में प्रमुखता से ‘ताइवान’ लिखा है जबकि छोटे-छोटे शब्दों में ‘चीनी गणराज्य’ लिखा है, जो ताइवान के संविधान के अनुसार उसका आधिकारिक नाम है.
जापान ने साल 1945 में ताइवान को चीन के हवाले किया था. चार साल के बाद चीनी गृहयुद्ध में माओत्से तुंग के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा चीन पर कब्जा करने के बाद चियांग काई शेक ने चीनी गणराज्य को ताइवान में स्थापित किया.
दरअसल चीन, ताइवान के पासपोर्ट को मान्यता नहीं देता और मुख्यभूमि पर आने के लिए चीन द्वारा जारी दस्तावेज की जरूरत होती है. ताइवान के विदेश मंत्री जोसफ वु ने पत्रकारों से कहा कि यह दस्तावेज जनवरी से प्रभावी होगा. इसका उद्देश्य ताइवान और चीन से आने यात्रियों में भ्रम दूर करना है.
ये भी पढ़ें-
फेसबुक विवादः कंपनी के भारत प्रमुख से पूछताछ, करीब 90 सवालों का लिखित में मांगा जवाब
चीन स्पष्ट तौर पर अपने पड़ोसियों को परेशान करने में लगा हुआ है: अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ