ताइवान की तरफ से फाइटर जेट मार गिराए जाने की खबरों का चीन ने किया खंडन, कहा- ये फेक न्यूज फैलाने की कोशिश
चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने वाली गलत सूचनाओं को फैलाने की कोशिश की वह कड़ी निंदा करता है.
नई दिल्ली: चीन ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि ताइवान ने उसके सीसीपी एसयू-35 एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए ये बात कही है. मीडिया रिपोट्स में ये दावा किया गया था कि चीन के एक लड़ाकू विमान ने ताइवान की सीमा में घुसने की कोशिश की थी जिसे मार गिराया गया.
चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “वायु सेना कमान ने बताया कि लोगों को भ्रमित करने के प्रयास में इंटरनेट पर जानबूझकर गलत सूचनाओं का निर्माण और प्रसार करके इस तरह के दुर्भावनापूर्ण कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं.”
इसके साथ ही कहा गया, “ताइवान ने सीसीपी एसयू -35 विमान को मार गिराया?" वायु सेना कमान ने आज पूरी तरह से मना कर दिया कि यह गलत सूचना है और पूरी तरह से झूठ है.”
In response to the Internet spread of "Taiwan shot down a CCP SU-35 aircraft?" Air Force Command solemnly refuted today that this is false information, and completely untrue: Ministry of National Defense of the Republic of China. (Translation source: Google translate) pic.twitter.com/eha0KXMG09
— ANI (@ANI) September 4, 2020
चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयर स्पेस की सुरक्षा के मद्देनजर वायुसेना का हेडक्वार्टर समुद्र और ताइवान जल संधि को नजदीक से मॉनिटर करता रहेगा और फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने के लिए समय से सही जानकारी उपलब्ध कराता रहेगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शीर्ष सलाहकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफा दिया