China-Taiwan Crisis: चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन ने ताइवान की हवाई सीमा पर संदिग्ध ड्रोन (Drone) उड़ाए तो इसके जवाब में ताइवान ने उन्हें खदेड़ने के लिए उनपर गोलियां चलाई. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ताइवान की सेना (Taiwan Troops) ने पहली बार तटीय द्वीप के पास चीनी ड्रोन (Chinese Drone) को भगाने के लिए रक्षात्मक शॉट (Warning Shots) दागे. केडीसी ने पहली बार चीनी ड्रोनों पर गोला-बारूद दागने की सूचना दी है. 


स्थानीय मीडिया के अनुसार, ताइवान सेना ने रविवार 28 अगस्त को घोषणा की अगर चीन के सैनिक या चीनी ड्रोन चेतावनी के बावजूद उनके इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें मार गिराया जाएगा. ताइवान ने यह घोषणा उनकी सीमा के आसपास कई चीनी ड्रोन दिखाई देने के बाद की. हाल ही में चीनी सोशल मीडिया वीबो पर कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं जिसमें चीनी ड्रोन ताइवान के हवाई क्षेत्र का खुले तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं और ताइवान के सैनिकों का क्लोज-अप फुटेज ले रहे हैं. 


ताइवान सेना ने गोलीबार कर चीनी ड्रोन को लौटाया


किनमेन डिफेंस कमांड (केडीसी) ने मंगलवार को कहा कि शाम के करीब साढ़े चार बजे तीन चीनी नागरिक ड्रोन के समूह को क्रमश: किनमेन काउंटी के लियू टाउनशिप में दादन द्विप, एर्डन द्वीप और शी आइलेट पर उड़ान भरते हुए पाया गया. जिसके बाद ताइवान सैनिकों द्वारा इन ड्रोनों पर सिग्नल फ्लेयर्स दागे और निगरानी और सतर्कता को बनाए रखा. जिसके बाद ये सभी ड्रोन यूएवी द्वीपों से दूर चीन के जियामेन की दिशा में उड़ान भरते हुए गायब हो गए. 


पहले से अधिक सतर्क हुआ केडीसी


केडीसी के अनुसार, शाम के करीब पांच बजकर 59 मिनट पर एक और ड्रोन फिर से एर्दन द्वीप के प्रतिबंधित पानी के ऊपर हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया. ताइवान के सैनिकों ने फिर से प्रक्रियाओं के अनुसार इस ड्रोन को चेतावनी जारी की. हांलाकि, ड्रोन चेतावनी के बावजूद प्रतिबंधित इलाके में चक्कर लगाता रहा. सैनिकों ने विमान को उनकी सीमा से दूर भगाने के लिए उसपर रक्षात्मक शॉट दागे. इसके बाद यूएवी ने चीन के जियामेन की ओर उड़ान भरी.


इस घटना के बाद से केडीसी पहसे से अधिक सतर्क हो गया है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है. केडीसी ने कहा कि वह ड्रोन से निपटने में चार-चरण की प्रक्रिया को अंजाम देगा जिसमें "सिग्नल बजाना, घुसपैठ की रिपोर्ट करना, ड्रोन को बाहर निकालना लेकिन अगर यूएवी बाहर नहीं जाता तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः-


नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये


गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व डिप्टी CM समेत जम्मू कश्मीर के 64 नेताओं का इस्तीफा