ताइवान में अजीबोगरीब मामला, पसंदीदा फूड का नाम सुनकर 62वें दिन कोमा से बाहर आया बच्चा
ताइवान में एक अजीबोगरीब और दुर्लभ मामला सामने आयापसंदीदा फूड का नाम सुनकर बच्चा कोमा से बाहर आ गया
![ताइवान में अजीबोगरीब मामला, पसंदीदा फूड का नाम सुनकर 62वें दिन कोमा से बाहर आया बच्चा Taiwanese teen regains consciousness on 62nd day of Coma upon listening to favourite food 'Chicken Fillet' ताइवान में अजीबोगरीब मामला, पसंदीदा फूड का नाम सुनकर 62वें दिन कोमा से बाहर आया बच्चा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/09195555/pjimage-29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्या आपका कोई पसंदीदा फूड है जिसको आप जिंदगी भर रोजाना खा सकते हैं? क्या आपका खास डिश गहरी नींद और बेहोशी की हालत से जगा सकता है? वास्तव में, फूड लोगों के मूड और स्वास्थ्य को बढ़ा सकता है. लेकिन अब, ताइवान के एक मामले से पता चला है कि अच्छा भोजन जादुई असर कर सकता है.
पसंदीदा फूड के जिक्र ने बच्चे को निकाला कोमा से बाहर!
62 दिनों तक कोमा में रहनेवाला 18 वर्षीय बच्चा चमत्कारिक ढंग से जाग गया. उसके भाई का मासूम का पसंदीदा फूड चिकन फिलेट्स नाम बताने की देर थी कि बच्चे की चेतना वापस आने लगी. खबरों के मुताबिक, उत्तरी-पश्चिमी ताइवान निवासी बच्चा जुलाई में स्कूटर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जानलेवा चोटें आई और कई अंदरूनी अंगों से बुरी तरह खून बहने लगा. जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसकी तत्काल सर्जरी की. जिसके बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ. लेकिन उसके बाद गहरे कोमा में चला गया.
दुर्घटना के बाद 62 दिन तक रहना पड़ा था कोमा में
ICU के डायरेक्टर ने बताया कि चीयू नामी बच्चे की दाहिनी किडनी, लिवर और तिल्ली में चोट आई थी. फ्रैक्चर होने के कारण उसके शरीर से खून बह रहा था. अस्पताल में रहने के दौरान उसकी छह सर्जरी करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि बच्चा अपनी मजबूत इच्छा शक्ति की बदौलत बचने में कामयाब हो गया. चियू के संघर्ष को याद करते हुए एक नर्स ने लगातार 'मौत के साथ रस्साकशी' की बात कही. उसने बताया कि अस्पताल में बच्चे का परिवार किसी चमत्कार की उम्मीद में निरंतर ठीक होने की प्रार्थना करता रहा और ठीक 62वें दिन वही हो गया.
अस्पताल में देखने गए चीयू के छोटे भाई ने मजाक में कहा, "भाई, मैं तुम्हारा पसंदीदा चिकन फिलेट खाने जा रहा हूं." चीयू के पसंदीदा फूड के जिक्र ने उसके बेहोशी की हालत से बाहर आने में जादू का असर किया और उसके नब्ज की रफ्तार तेज हो गई. बाद में पूरी तरह ठीक होने के बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. हाल ही में उसने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ को केक पेश किया और उनके प्यार और देखभाल करने पर शुक्रिया अदा किया.
IPL 2020: हैदराबाद की हार पर बेहद दुखी हैं विलियमसन, बयां किया अपना दर्द
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)