Muslim Population: इस देश में 2030 में सिर्फ 1 फीसदी दूसरे धर्म के लोग, 99 प्रतिशत होगी मुसलमानों की आबादी
Tajikistan Population: प्यू रिसर्च के मुताबिक, तजाकिस्तान में मुस्लिम आबादी साल 2030 में 95 लाख को पार कर जाएगी. तजाकिस्तान में दो दशकों में 36 फीसदी मुसलमानों की संख्या बढ़ने वाली है.
![Muslim Population: इस देश में 2030 में सिर्फ 1 फीसदी दूसरे धर्म के लोग, 99 प्रतिशत होगी मुसलमानों की आबादी Tajikistan will have 99 percent Muslims in 2030 only 1 percent people from other religions Muslim Population: इस देश में 2030 में सिर्फ 1 फीसदी दूसरे धर्म के लोग, 99 प्रतिशत होगी मुसलमानों की आबादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/22fbf713252e41f09da42225a580f9a01715857127183945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tajikistan Muslim Population: पूरी दुनिया में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है. प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया एक देश ऐसा है, जहां साल 2030 में मुस्लिमों की आबादी 99 फीसदी हो जाएगी. यह देश कोई और नहीं बल्कि मध्य एशिया में स्थित तजाकिस्तान है. तजाकिस्तान चारों तरफ से जमीन से घिरा है. यूएस स्टेट की साल 2009 की रिपोर्ट के मुताबिक तजाकिस्तान में मुसलमानों की आबादी 98 फीसदी थी.
हाल ही में प्यू रिसर्च ने धर्म के आधार पर दुनिया की आबादी की वृहद गणना की है. प्यू फोरम ऑन रिलिजन एंड पब्लिक लाइफ के नए शोध के अनुसार, अगले दो दशकों में दुनिया भर में मुस्लिम आबादी 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, यदि इसी तरह से मुसलमानों की आबादी बढ़ती रही तो साल 2030 में दुनिया की कुल अनुमानित जनसंख्या 8.3 बिलियन में से 26.4 फीसदी मुस्लिम होंगे. जबकि साल 2010 की अनुमानित विश्व जनसंख्या 6.9 बिलियन थी, जिसमें से 23.4 प्रतिशत मुसलमान थे.
दुनिया में 72 देश ऐसे जहां पर 10 लाख से अधिक मुसलमान
प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1990 से लेकर 2010 के बीच विश्व स्तर पर मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई है. साल 2010 से 2030 के दौरान 2.2 प्रतिशत वार्षिक दर से मुस्लिम आबादी बढ़ने का अनुमान है. अभी तक पूरी दुनिया में 72 देश ऐसे हैं जहां पर 10 लाख या उससे अधिक मुसलमान निवास करते हैं. वहीं प्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 तक 79 देश ऐसे हो जाएंगे जहां पर दस लाख या इससे अधिक मुस्लिम निवासी होंगे.
तजाकिस्तान में 36 फीसदी बढ़ेगी मुस्लिम आबादी
अमेरिका में अगले दो दशकों में मुसलमानों की संख्या दोगुनी से अधिक होने का अनुमान है. अनुमान के मुताबिक साल 2010 में यूएस में करीब 2.6 मिलियन मुसलमान थे जो साल 2030 में बढ़कर 6.2 मिलियन हो जाएंगे. इसी तरह से तजाकिस्तान में भी मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, जबकि इस देश में पहले से भी भारी संख्या में मुसलमान हैं, लेकिन यहां की आबादी भी तेजी से बढ़ रही है. प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में तजाकिस्तान में मुसलमानों की आबादी 70,06,000 थी जो साल 2030 तक बढ़कर 95,25,000 हो जाएगी. इसके मुताबिक तजाकिस्तान में दो दशकों में 36 फीसदी मुसलमानों की संख्या बढ़ने वाली है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सांसद का सदन में छलका दर्द... भारत चांद पर चला गया और हम...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)