(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूस-यूक्रेन की जंग में तालिबान ने की शांति की पैरवी, कहा- हिंसा से दूर रहें दोनों देश
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पर दुनियाभर के तमाम देश चिंता जता रहे हैं. वहीं तालिबान ने भी यूक्रेन संकट पर बयान देते हुए कहा कि, दोनों पक्षों को संयम बरतने की जरूरत है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज दूसरा दिन है और अब तक यूक्रेन के 137 लोग मिसाइल और बम धमाकों में मारे गए हैं. रूस के भी कई विमान ध्वस्त हुए हैं. रूस-यूक्रेन के युद्ध पर दुनियाभर के तमाम देश चिंता जता रहे हैं. वहीं अब तालिबान ने भी यूक्रेन संकट पर बयान देते हुए कहा कि, दोनों पक्षों को संयम बरतने की जरूरत है.
तालिबान ने रूस-यूक्रेन के बीच बने हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, सभी पक्षों को वो कदम उठाने से बचना चाहिए जो हिंसा के हालात पैदा करें. तालिबान ने आगे कहा कि दोनों पक्षों को आपस में संवाद कर मामले को सुलझाना चाहिए. बता दें, यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 3 बजे तक रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिए गए हैं. इसके अलावा 800 रूसी सैनिकों के मारे जाने का भी उन्होंने दावा किया.
हमे अकेला छोड़ दिया- राष्ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्की
वहीं, गुरुवार को पहले ही दिन इस हमले में 137 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्की ने तनाव के बीच दुनियाभर के देशों के रवैये को लेकर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रूस से लड़ने के लिए हमे अकेला छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें.