Pakistan mosque blast: पेशावर में पुलिस लाइन की मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले ने पूरे पाकिस्तान को दहला कर रख दिया है. हमले की चपेट में आये 101 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. धमाके में घायल हुए 200 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से कई जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. यानी मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.


इस हादसे के बाद से पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जांच चल रही है कि आखिर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. इसी बीच आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक धड़े ने ली है. वहीं, इस हादसे के बाद पाकिस्तान और तालिबान के बीच विवाद बढ़ता दिख रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने घटना के पीछे अफगान बॉर्डर को जिम्मेदार बताया है. जिसपर तालिबान भड़का गया है. 


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर लगाया आरोप 


दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि आतंकी अफगान बॉर्डर के पास इकट्ठा हैं. पाकिस्तान पहले भी कहता रहा है कि अफगान तालिबान अपनी धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ करने के लिए दे रहा है. अब इस मुद्दे पर तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री मुल्ला आमीर मुत्ताकी ने अपनी बात रखी है. 


टोलो न्यूज के अनुसार अमीर मुत्ताकी ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराना छोड़ दे, पाकिस्तान को अपनी समस्याएं खुद सुलझाना चाहिए. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने आगे इतना तक कह डाला कि पाकिस्तान को अपना कचरा दूसरों के घरों में फेंकना बंद करना चाहिए.






इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारत में ऐसा नहीं होता है, नमाज अदा करने वालों को भारत और इजराइल में नहीं मारा जाता है, लेकिन हमारे देश में ऐसा हुआ. रक्षा मंत्री ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने घर (पाकिस्तान) को सुधारने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से दुख की घड़ी में एक साथ आगे आने की अपील की. 


ये भी पढ़ें: 'अमेरिका आतंकवाद के मुकाबले के लिए पाकिस्तान के साथ', पेशावर अटैक के बाद बोले एंटनी ब्लिंकन