Taliban Over Debt: अभी इस समय दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जिनकी आर्थिक हालात बेहतर नहीं है. इसमें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. वहां आर्थिक हालात ऐसे बदतर है कि उन्हें अमेरिका में मौजूद राजदूत के बिल्डिंग को भी बेचना पड़ रहा. वहां रोज-मर्रा के चीजों के भी दाम भी आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान आए दिन लगातार दूसरे देशों से कर्ज लेता रहता है. कभी चीन, सऊदी अरब तो कभी विश्व बैंक से. 


सारी दुनिया में पाकिस्तान के तंगहाली का मजाक उड़ रहा. अब इसमें एक देश का नाम जुड़ गया है. वो कोई और नहीं उसका सबसे करीबी दोस्त अफगानिस्तान है. पाकिस्तान शुरू से तालिबान को समर्थन करता आ रहा है. गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर साल 2021 में कब्जा कर लिया था.


तालिबानी कमांडर ने उड़ाया मजाक!


हाल ही में तालिबानी कमांडर जनरल मोबिन खान ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनसे जब पूछा गया कि आप पाकिस्तान की सीमा को पार करने वाले हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया, "अगर मुझे खुद पाकिस्तान अपने आप को दे दे तो भी मै नही लूंगा. उनका कर्ज कौन चुकाएगा.'


इस वक्त पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध सही नहीं चल रहे हैं. इस समय ऐसी बात दोनों देशों के बीच रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है.




पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का हाल


पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार साल 2021 अगस्त  में 20 बिलियन अमरीकी डालर से गिरकर में 8 बिलियन अमरीकी डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया है, जो कुछ अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने में देश की अक्षमता को रेखांकित करता है. देश के निराशाजनक आर्थिक हालात को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में पाकिस्तान का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 52 फीसदी गिर गया. डॉन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बुधवार, 28 दिसंबर को निवेशकों को आश्वासन दिया कि खराब आर्थिक स्थिति में होने के बावजूद पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं करेगा.


ये भी पढ़ें:Uzbekistan Cough Syrup Death: आरोपी दवा कंपनी के खिलाफ कड़ा एक्शन! स्वास्थ्य मंत्री ने कफ सिरप ही नहीं पूरा प्रोडक्शन बंद करने का दिया निर्देश