काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में 100 से अधिक अफगान सैनिक हताहत हो गए. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि हमले के समय ‘हमारे अधिकतर सैनिक शुक्रवार की नमाज पढ़ रहे थे. अफगान सेना के 100 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं.''
इसके पहले मिली जानकारी में अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पास सेना के एक अड्डे पर तालिबान के हमले में 50 से ज्यादा अफगान जवान मारे गये. प्रवक्ता ने कहा कि हमला कई घंटे तक चला और शाम को जाकर रुका.
अमेरिकी जनरल जॉन निकोलसन ने एक अलग बयान में कहा कि हमले में एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे जवानों पर और अफगान सेना की 209 कोर के कैंटीन में अन्य सैनिकों पर निशाना साधा गया.
जनरल ने हमले को रुकवाने में अफगान कमांडो की भूमिका की तारीफ की. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दवलात वजीरी ने कहा कि अफगान सेना की वर्दी पहने हमलावरों ने मजार-ए-शरीफ के बाहरी हिस्से में स्थित सैन्य परिसर पर हमला किया.
अफगान सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में 100 से ज्यादा हताहत
एजेंसी
Updated at:
22 Apr 2017 02:00 PM (IST)
फ़ाइल फ़ोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -