अफगानिस्तान में तालिबान ने सुरक्षा चौकियों पर किया हमला, 28 पुलिसकर्मियों की मौत
तालिबान की तरफ से हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान के नेता और अफगान सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार कतर में शांति वार्ता कर रहे हैं.
काबुलः दक्षिण अफगानिस्तान में तालिबान ने मंगलवार रात सुरक्षा चौकियों पर हमले किए जिसमें कुल 28 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.यह हिंसा ऐसे समय हुई है जब तालिबान के नेता और अफगान सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार कतर में ऐतिहासिक शांति वार्ता कर रहे हैं.
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जेड. इबादी के अनुसार हमले दक्षिणी उरुजगन प्रांत में मंगलवार देर रात शुरू हुए.
तालिबान के एक प्रवक्ता कारी मोहम्मद यूसुफ अहमदी ने हमलों की जिम्मेदारी ली और कहा कि क्षेत्र में पुलिस ने लड़ाकों के समक्ष आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया जिसके बाद लड़ाकों ने ये हमले किये. इबादी ने हालांकि कहा कि पुलिस की ओर से आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें मार डाला गया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अमेरिका के अगले राजदूत बनने के लिए नामित अमेरिकी राजनयिक विलियम टॉड ने मंगलवार को कहा था कि अफगानिस्तान में शांति सभी के हित में है. अफगानिस्तान में शांति के लिये उन्होंने पाकिस्तान का सहयोग भी आवश्यक बताया था.
यह भी पढ़ें-
चीन ने नेपाल की जमीन पर किया 'कब्जा', विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, बोले- 'बैक ऑफ चाइना'
सऊदी अरब में 4 अक्टूबर से शुरू होगा उमराह, 1 नवंबर से विदेशियों को भी इजाजत