Pakistan Airstrike On Taliban: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और पाकिस्तान की सरकार के रिश्तों में दरार पड़ गई है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी थी. इसका जवाब तालिबान सरकार ने धमकी देते हुए दिया है. तालिबान सरकार ने इस एयरस्ट्राइक का जवाब देने की धमकी दे डाली है.


अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षामंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने कहा है कि तालिबान सरकार पड़ोसी देशों के हमले बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पहले की अफगानिस्तान सरकार के समय भारत की तरफ से जो चीतल हेलिकॉप्टर अशरफ गनी सरकार को दिए गए थे, उन्हें ठीक करा लिया गया है. अफगानिस्तान में मौजूद हेलीकॉप्टर्स को ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तालिबान की सरकार के पास फिलहाल 60 एयरक्राफ्ट हैं, जिसे इंजीनियर्स की टीम रिपेयर कर रही है. यानि, अब अगर पाकिस्तान की तरफ से एयरस्ट्राइक की जाती है  तो तालिबान की तरफ से जवाबी कार्रवाई भी का जाएगी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने 16 अप्रैल को पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में एयरस्ट्राइक की थी. इसमें 40 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इनमें महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन पर भी फायरिंग की थी. तालिबान ने इसका जवाब दिया था.


याकूब के बयान पर पाकिस्तान का जवाब


याकूब के बयान पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा है कि दोनों देशों में शांति के लिए पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान से लंबे समय तक संबंध बनाए रखना चाहता है. दोनों देशों के बीच भाईचारे वाला संबंध था. सरकारें और लोग दोनों ही आतंकवाद को गंभीर खतरे के रूप में देखते हैं और लंबे समय से इससे पीड़ित रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि दोनों ही देश बातचीत से विवाद सुलझाएं. हम इसके लिए सहयोग करने को तैयार हैं.


ये भी पढ़ें: Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी उथल पुथल के बीच आया तालिबान का बयान, कही ये बड़ी बात


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की अफगानिस्तान को सलाह - 'आतंकियों के खिलाफ करें कार्रवाई'