अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के तीन साल पूरे, जमकर मना जश्न, चीन और ईरान के राजनयिक भी रहे मौजूद
Afghanistan Takeover: अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जे की तीसरी वर्षगांठ के लिए एक समारोह का आयोजन किया जिसमें चीन और ईरान के राजनयिकों ने शिरकत की.
![अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के तीन साल पूरे, जमकर मना जश्न, चीन और ईरान के राजनयिक भी रहे मौजूद Taliban celebrated completion of three years of occupation in Afghanistan diplomat from China Iran attended event अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के तीन साल पूरे, जमकर मना जश्न, चीन और ईरान के राजनयिक भी रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/63886d36c4cc5dc3b5b32d0abd1779d417236560368951074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान कब्जे के तीन साल पूरे हो गए हैं. इस कड़ी में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के तीन साल पूरा होने का जश्न मनाया है. तालिबान के आयोजित कार्यक्रम में चीन और ईरान के राजनयिकों ने हिस्सा लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल से करीब 40 किलोमीटर दूर एक बेस पर चीन और ईरान के राजनयिक समेत अन्य लोग जमा हुए.
कार्यक्रम के दौरान भाषण दिए गए और सैन्य परेड भी हुई. हालांकि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हसन अखुंद शामिल नहीं रहे. पीएम हसन अखुंद के चीफ ऑफ स्टाफ ने इस कार्यक्रम में उनका एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया कि मौजूदा सरकार इस्लामी शासन को बनाए रखने, संपत्ति, लोगों के जीवन और राष्ट्र के सम्मान की रक्षा करने के लिए जिम्मेदार है.
हेलीकॉप्टर से लाए गए तालिबानी अधिकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ तालिबान के अधिकारियों को अफगानिस्तान के सबसे बड़े एयरबेस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से लाया गया था. अहम ये है कि बगराम एयरबेस अमेरिकी शक्ति का केंद्र रहा है. इसी एयरबेस पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
तालिबान ने कब किया था कब्जा?
15 अगस्त, 2021 को तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा किया था. अहम ये है कि अफगान कैलेंडर के मुताबिक वर्षगांठ एक दिन पहले मनाई जाती है. मंगलवार (13 अगस्त) को इस संबंध में प्रधानमंत्री हसन अखुंद ने एक बयान जारी किया. इस बयान में अखुंद ने कहा, 'अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे वाली तारीख को अल्लाह ने नियुक्त किया और हमें अंतर्राष्ट्रीय अहंकारी और कब्जा करने वाली ताकत पर जीत दिलाई.'
सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में तालिबान कब्जे के तीन साल पूरे होने के मौके पर आयोजिक कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. तालिबान के आध्यात्मिक घर कंधार में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें: इजरायल पर हमला करने की खबर के बीच ईरान को लेकर बड़ा खुलासा, तैयार करने लगा परमाणु बम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)