Afghanistan Earthquake: भारत ने अफगानिस्तान को सौंपी मानवीय सहायता, तालिबान ने व्यक्त किया आभार
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद भारत की ओर से भेजी गई राहत सामग्री को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी बीच तालिबान ने भारत की सराहना की है.
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) में करीब 1000 लोगों की मौत हुई है और उससे भी ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं. ऐसे में भारत ने वायुसेना के विमान से अफगानिस्तान में राहत सामाग्री भेजी है जो की गुरुवार को काबुल पहुंचने के बाद शुक्रवार सुबह भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अफगानिस्तान के लोगों की सहायता के लिए पहुंची.
तालिबान अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पीएआई) जेपी सिंह ने अफगानिस्तान को भारत की मानवीय सहायता की पहली खेप सौंपी है. भारत की अफगानिस्तान को भूकंप राहत सहायता की पहली खेप में फैमिली रिज टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, स्लीपिंग मैट समेत कई आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
भूकंप में एक हजार से ज्यादा की मौत
बुधवार सुबह पक्तिका प्रांत में आए भूकंप बड़े झटके के बाद राहत के प्रयास जारी हैं. बताया जा रहा है कि अब तक पक्तिका प्रांत के बरमल और गियान जिलों और खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में लगभग 1000 लोगों के मारे जाने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण जान गंवाने वालों के अलावा 1455 लोग घायल हुए हैं, वहीं 1500 पूरी तरह से नष्ट और क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
फिलहाल भारत ने अफगानिस्तान में आए इस भंयकर भूकंप से प्रभावित पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही भारत ने जरूरत की इस घड़ी में सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.
तालिबान ने की भारत की सराहना
वहीं अफगानिस्तान में भारत के दूतावास को दोबारा खोले जाने और अपनी टेक्निकल टीम को वापस भेजने के भारत के फैसले का तालिबान ने स्वागत किया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई ने इस कठिन समय में एकजुटता और समर्थन प्रकट करने के लिये भारत की सराहना की.
इसे भी पढ़ेंः
Eknath Shinde U Turn: राष्ट्रीय पार्टी के सपोर्ट वाले बयान से पलट गए शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे