तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो टेलीविजन (एनआरटी) के लोगो से राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर अपना झंडा लगा दिया है, जिसके बाद वहां लोगों में भयंकर रोष पैदा हो गया है. पाझवोक न्यूज के मुताबिक तालिबान ने एनआरटी लोगो के रूप में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय झंडे को हटा दिया है और उसकी जगह अपने सफेद झंडे को लगा दिया है.
तालिबानी नेताओं का कहना है कि कुछ टीवी एंकर अरबी स्टाइल के कपड़े पहनकर समाचार सुनाते हैं. तालिबान का कहना है कि उन्हें अफगानी स्टाइल के कपड़े पहनने चाहिये. एनआरटी के पूर्व निदेशक मोहम्मद इस्माइल माइखेल ने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान को मूल्यों और परंपराओं के कब्रिस्तान में बदल दिया है. अभी एनआरटी का लोगो बदला है, कल वे क्रिकेट बोर्ड से भी इसे हटा देंगे. ऐसा करके तालिबानी खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
प्राथमिकताएं चुननी होंगी
नांगरहार के गर्वनर जिया उल हक अमारखेल ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि सरकार को अपनी प्राथमिकतायें चुननी होंगी. तालिबान सरकार को ऐसे काम करने से बचना चाहिये जिससे लोगों और सरकार के बीच दूरी बढ़े और राष्ट्रीय एकता को नुकसान हो. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्यन किसी पार्टी का नहीं होता है बल्कि यह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है और सभी को इसकी इज्जत करनी चाहिये.
ये भी पढ़ें –
खेल-खेल में दर्शकों के सामने हुई गैंडे की किरकिरी, वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
किचन में घुसे मॉनिटर लिजर्ड ने घर में मचाया कोहराम, शख्स ने रस्सी के फंदे से किया रेस्क्यू