Afghanistan News: अफगानिस्तान पर अगस्त के महीने में तालिबान के पूरी तरह नियंत्रण के बाद वहां पर दूसरे आतंकी संगठनों की तरफ से हमले की खबरें लगातार आ रही हैं. इस बीच, तालिबान के लड़ाकों ने मंगलवार की शाम को काबुल के पगमान जिले में दाएश (आईएस) के ठिकाने के खिलाफ अभियान शुरू किया है. तुलु न्यूज़ के मुताबिक, सूचना एवं संस्कृति उप मंत्री जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा- चार दाएश सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.


तालिबान का आईएस के ठिकानों पर हमला


इससे पहले, तालिबान ने सोमवार को कहा कि काबुल में एक मस्जिद के बाहर घातक विस्फोट के कुछ घंटे बाद उसके बलों ने अफगानिस्तान की राजधानी में इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर हमला किया और कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया.


ईद गाह मस्जिद के बाहर रविवार को हुए विस्फोट में पांच नागरिक मारे गये. किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन हमले के फौरन बाद संदेह इस्लामिक स्टेट समूह पर गया जिसने अगस्त के मध्य में काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद से उसके खिलाफ हमले तेज कर दिये हैं.


तालिबान के अधिकारी, संगठन के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद की मां की मौत के बाद शोक जताने मस्जिद में जमा हुए थे. मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान में कहा कि तालिबान के बलों ने काबुल के उत्तर में खैर खाना में इस्लामिक स्टेट के एक केंद्र पर धावा बोला. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि कितने आईएस आतंकी मारे गये और क्या कोई तालिबान लड़ाका भी इस दौरान घायल हुआ.


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से रविवार के विस्फोट हमले सबसे खतरनाक थे. इससे पहले 26 अगस्त को भयावह हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी जिसमें काबुल हवाई अड्डे के बाहर 169 से अधिक अफगान लोग और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गये थे.


ये भी पढ़ें:


Afghanistan: तालिबान के नए फरमान से एक पीढ़ी हो सकती है पूरी तरह बेरोजगार, खतरे में है लाखों का करियर


Afghanistan: काबुल के गुरुद्वारे में घुसे तालिबानी लड़ाके, कई लोगों को बंधक बनाया-CCTV भी किए नष्ट