पहली बार दुनिया के सामने आया Taliban का गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी, महिलाओं की शिक्षा के लिये कही ये बड़ी बात
हक्कानी पहले भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होता रहा है लेकिन अब तक उसकी तस्वीर तक नहीं जारी होती थी. ऐसा पहली बार है कि जब सिराजुद्दीन हक्कानी का फोटो और वीडियो जारी किया गया है.
तालिबान के गृहमंत्री और 1 करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी पहली बार दुनिया के सामने आया है. सिराजुद्दीन हक्कानी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का पालतू है और आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क का सरगना है.
अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने शनिवार को पुलिस प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग पूरी होने पर आयोजित समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उसने कहा कि अफगानिस्तान में गलत व्यवहार और दुर्व्यहार के आरोपी पुलिसवालों को सजा दी जायेगी.
पहले भी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हुआ है शामिल
हक्कानी पहले भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होता रहा है लेकिन अब तक उसकी तस्वीर तक नहीं जारी होती थी. ऐसा पहली बार है कि जब सिराजुद्दीन हक्कानी का फोटो और वीडियो जारी किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के अफगानिस्तान में राजदूत ने उसको अभिवादन भी किया मगर उसने उन्हें कोई भाव नहीं दिया.
यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं और यह इसी तल्खी का उदाहरण है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रं में पहली बार गृहमंत्री बनाये जाने के बाद हक्कानी ने मीडिया से बात की. उसने आगे कहा कि अब उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है.
महिलाओं और लड़कियों पर नहीं लगेगी पाबंदी
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान सरकार में लड़कियों और महिलाओं पर लगाये गये प्रतिबंधों को लेकर भी हक्कानी ने बयान दिया. उसवने कहा कि तालिबान के शासन में अफगानिस्तान की महिलाएं काम पर और लड़कियां स्कूल जा सकेंगी.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने देश में सैन्य सत्ता हस्तांतरण किया था. जिसके बाद कयास लगाये गये थे कि यह देश फिर से आतंकवाद का पनाहगाह बन सकता है, हालांकि वहां पर तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ने ये आश्वासन दिया था कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करने वाल हैं.
Ukraine Russia War: जेलेंस्की ने की Elon Musk से बात, जंग के बाद ये है यूक्रेनी राष्ट्रपति का प्लान