Taliban ने अफगानी महिलाओं के लिए जारी किया एक और फरमान, अकेले नहीं कर सकेंगी लंबी दूरी की यात्रा
Taliban On Afghan Women: अफगानिस्तान के तालिबान अधिकारियों ने कहा महिलाओं को लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं दी जाएगी, जब तक कि उनके साथ उनका कोई करीबी पुरुष रिश्तेदार ना हों.
Taliban On Afghan Women: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद से तालिबान (Taliban) देश की महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगा चुका है. वहीं, अब उसने अपने नए फरमान में कहा कि महिलाओं को लंबी दूरी की यात्रा के लिए किसी पुरुष का साथ में मौजूद होना जरूरी होगा.
अफगानिस्तान के तालिबान अधिकारियों ने रविवार को कहा महिलाओं को लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं दी जाएगी, जब तक कि उनके साथ उनका कोई करीबी पुरुष रिश्तेदार ना हों. वहीं, महिलाएं छोटी दूरी की यात्रा अकेले कर सकेंगी. ये निर्देश तालिबान के 'सदाचार फैलाने और बुराई रोकने वाले' मंत्रालय ने जारी किए.
महिला के साथ पुरुष का होना अनिवार्य
तालिबानी सरकार के प्रवक्ता सदिक अकीफ मुहाजिर ने कहा है कि जो महिलाएं 72 किलोमीटर की यात्रा करना चाहती हैं और उनके साथ कोई करीबी पुरुष रिश्तेदार नहीं है, तो उन्हें ट्रैवल करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महिला के साथ पुरुष का होना अनिवार्य होगा.
मानवाधिकार कार्यकर्ता ने जताई नाराजगी
वहीं, तालिबानी सरकार के इस नए फरमान पर मानवाधिकार कार्यकर्ता (Human Rights Activists) ने नाराजगी जताई है. महिला अधिकारों से जुड़ी एक कार्यकर्ता हीथर बरार ने कहा है कि यह फरमान महिलाओं को कैद में रखने के लिए एक और नया कदम है." इसके अलावा गाड़ी मालिकों से कहा गया है कि वे अपनी गाड़ियों में बिना हिजाब वाली किसी महिला को बैठने की इजाजत नहीं दें.
महिलाओं पर लगा चुका है कई पाबंदियां
गौरतलब है कि 15 अगस्त के बाद से तालिबान, सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर लगातार रोक लगा रहा है. महिलाओं को काम करने से रोकने के साथ ही क्लास में लड़कियों को अलग और पर्दे में बैठने का आदेश दे चुका है. वहीं, बड़ी संख्या लड़कियों के नाम स्कूलों से काट दिए गए हैं.