(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Afghanistan News: अफगानिस्तान में पूरी तरह लागू होगा इस्लामी कानून, तालिबान बढ़ा रहा महिलाओं पर प्रतिबंध
Afghanistan: अफगान में मानवाधिकारों की स्थिति पर बढ़ती चिंता के बीच, तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हेबतुल्ला अखुंदजादा ने जजों को इस्लामी कानून को पूरी तरह से लागू करने का आदेश दिया है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में ताबिलबान ने पूरी तरह से इस्लामी कानून लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. अफगान में मानवाधिकारों की स्थिति पर बढ़ती चिंता के बीच, तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हेबतुल्ला अखुंदजादा ने जजों को इस्लामी कानून को पूरी तरह से लागू करने का आदेश दिया है. यह पहली बार है जब तालिबान नेता ने इस्लामिक समूह के सत्ता में आने के बाद से पूरे देश में इस्लामी कानून के सभी पहलुओं को पूरी तरह से लागू करने का औपचारिक आदेश जारी किया है.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि हैबतुल्ला अखुंदजादा ने जजों के एक समूह से मुलाकात के बाद आदेश दिया. जजों की बैठक में यह भी आदेश दिया गया कि चोरों, अपहरणकर्ताओं और देशद्रोहियों के मामलों की जांच की जाए. तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामिक अमीरात के नेता के आदेश को पूरे देश में लागू किया जाएगा. तालिबान के प्रवक्ता यूसेफ अहमदी ने टोलोन्यूज को बताया कि जो लोग हत्या, अपहरण और चोरी में शामिल हैं, उन्हें इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए.
तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था और बुनियादी अधिकारों को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करने वाली नीतियां लागू कीं. इस दौरान महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए. पढ़ाई करने, काम पर जाने और यहां तक की पार्क या मेले में जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. महिलाओं को अकेले यात्रा करने का अधिकार नहीं है.
तालिबान के कब्जे के बाद बदलाव
अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किया था. तालिबान ने इसके बाद कई तरह के बैन लगाए. खासकर महिलाओं और लड़कियों पर ज्यादा प्रतिबंध लगाया गया. यहां महिलाओं को स्कूल भी नहीं जाने दिया जाता है. काम करने की भी उन्हें इजाजत नहीं है. हर तरह से महिलाओं पर प्रतिबंधों को बढ़ाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्हें इसके खिलाफ विरोध भी नहीं करने दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:
Imran Khan on US: 'अगर फिर PM बना तो...', अमेरिका को लेकर इमरान खान का बयान