Afghanistan News: अफगानी वायु सेना के पूर्व पायलटों को वापस बुला रहा तालिबान, जानिए इसकी वजह
Afghanistan News: तालिबान अफगानी वायु सेना के पूर्व पायलटों को वापस बुला रहा है. इसके साथ ही तालिबान की ओर से कहा गया है कि वह उनके लिए सामान्य माफी की घोषणा पहले ही कर चुका है.
Afghanistan News: तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद एक ओर जहां सुरक्षाबलों के सदस्य देश छोड़ कर भाग रहे हैं, इसी बीच तालिबान ने अफगानी वायु सेना के पूर्व पायलटों को देश लौटने के लिए कहा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि तालिबान की ओर से उनके लिए सामान्य माफी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के हवाले से स्थानीय मीडिया हाउस टोलोन्यूज ने कहा है कि 'अफगानिस्तान में इन पायलटों के लिए अब कोई सुरक्षा खतरा नहीं होगा. सामान्य माफी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. वे वापस आ सकते हैं और यहां सेवा दे सकते हैं.'
दरअसल इसी साल 15 अगस्त को तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई जिनमें दावा किया गया कि अफगान सुरक्षा बल के सदस्य पड़ोसी देशों में भागने में कामयाब रहे. हालांकि बड़ी संख्या में अफगान सैनिक अभी भी भाग ही रहे हैं और तालिबान की गोली का शिकार हो रहे हैं.
रिपोर्टों के अनुसार सामने आया है कि तालिबान खासतौर पर उन लोगों की तलाश कर रहा है जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और नाटो बलों के साथ काम किया और लड़ाई लड़ी. फिलहाल तालिबान का बयान ऐसे समय में आया है जब बुधवार को रिपोर्ट जारी की गई थी कि ये अमेरिकी प्रशिक्षित अफगान वायु सेना के पायलट और अन्य कर्मी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए हैं.
टोलोन्यूज ने यह भी बताया गया कि ये अफगान पायलट ताजिकिस्तान में मुश्किल में रह रहे थे. वहीं अगस्त में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान वायु सेना के लगभग 25 प्रतिशत विमानों ने ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के लिए उड़ान भरी थी.