Taliban And Pakistan Soldiers: पाकिस्तान और तालिबान के बीच दोस्ती जगजाहिर है, लेकिन इस बार दोनों के बीच मतभेद उभर कर सामने आए हैं. अच्छे दोस्त समझे जाने वाले पाकिस्तान और तालिबान के सैनिक सीमा विवाद को लेकर भिड़ गए हैं. अफगान के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में तालिबान सैनिकों ने दोनों देशों के बीच सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा सुरक्षा बाड़ लगाने में बाधा डालते हुए उसे रोक दिया. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विरोध के बावजूद 2,600 किमी (1,615 मील) सीमा के अधिकांश हिस्से पर घेराबंदी कर दी है.
तालिबान और पाकिस्तान सैनिक आमने-सामने
ये भी आश्चर्य की बात है कि दोनों देशों के बीच सीमा पर ये विवाद तब सामने आया है जब दुनियाभर के इस्लामिक देश अफगानिस्तान की मानवीय आपदा पर चर्चा के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में पाकिस्तान ने घेराबंदी की है वहां पहले भी ब्रिटिश काल के सीमांकन को लेकर विरोध जताया गया था. कहा जाता है कि ये घेराबंदी परिवारों और जनजातियों को दोनों तरफ विभाजित करती है. अफगान रक्षा मंत्रालय ने सीमा पर घेराबंदी को गैर-कानूनी बताया है. वही पाकिस्तानी सैनिकों ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है.
सीमा विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
तालिबान और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद के ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबान सैनिकों ने फेंसिग काम को रोकते हुए पाकिस्तानी सैनिकों से कंटीले तारों के बंडल ले लिए. हालांकि वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक तालिबान और पाकिस्तान की सेना बॉर्डर की घटना को लेकर भिड़ गई थी और माहौल तनावपूर्ण हो गया था.
बताया ये भी जा रहा है कि पाकिस्तानी की तरफ से अफगानिस्तान के सीमांत प्रांत कुनार प्रांत में गोलाबारी भी की गई. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी सीमा-विवाद को लेकर की गई थी या किसी और वजह से ये गोलीबारी हुई थी. जानकारी के मुताबिक गोलाबारी के बाद अफगान के सैनिक कुनार प्रांत में गश्त लगा रहे हैं.