Women Robbed Bank by ToyGun: लेबनान की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पिछले तीन साल से यह देश आर्थिक संकट की दलदल में फंसा हुआ है. यहां लोग अपने खाते में जमा पैसे भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसे लेकर समय-समय पर विरोध की खबरें भी आती रहती हैं. अभी पिछले महीने ही एक शख्स ने गनपॉइंट पर लेकर कई घंटे तक बैंककर्मियों को बंधक बनाए रखा था. उसने यह सब अपने खाते में जमा पैसे वापस न मिलने की वजह से किया था.


उसका कहना था कि वे रुपये उसे फैमिली मेंबर्स के लिए इलाज के लिए चाहिए. अब करीब 1 महीने बाद फिर से ऐसी ही एक घटना इस देश से आई है, लेकिन इस बार बैंक लूटने कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला गई थी. हैरानी की बात ये है उसने टॉयगन की मदद से बैंक लूट लिया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


उतने ही पैसे निकाले जितने जमा थे 


रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार की है. यहां बेरूत के सोडेको पड़ोस में बीएलओएम बैंक में एक महिला सुबह करीब 11 बजे दाखिल होती है. बैंक में घुसते ही वह ‘गन’ (टॉयगन) निकालती है और कुछ स्टाफ को गनपॉइंट पर ले लेती है. इसके बाद वह बैंक अधिकारियों से अपनी जमा राशि देने को कहती है, जब बैंक वाले आनाकानी करते हैं तो वह गोली मारने की धमकी देती है. करीब 1 घंटे के ड्रामे के बाद उस महिला ने बैग में बैंक में से करीब 13 हजार डॉलर निकाल लिए और इसके बाद बैंक से भाग गई. 






समय रहते जागे, तभी मिलेगा पैसे


रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की पहचान सैली हाफ़िज़ के रूप में हुई है. उसने यह सब ड्रामा अपने खाते से पैसे निकालने के लिए किया. क्योंकि वहां सीधे पैसे नहीं मिलते, इसलिए उसे यह ड्रामा करना पड़ा. एक स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि हाफ़िज़ ने अपनी छोटी बहन के इलाज के लिए ये जमा किया था. उसकी छोटी बहन को कैंसर है और उसे इलाज के लिए रुपये की जरूरत थी, लेकिन वहां के बैंक पैसे निकालने ही नहीं दे रहे हैं. वहीं महिला की मां ने कहा "हमारे पास बैंक में इतना पैसा है. मेरी बेटी को यह पैसा इस तरह लेने के लिए मजबूर किया गया. अगर उसने ऐसा नहीं किया होता, तो मेरी दूसरी बेटी की मौत भी हो सकती थी.


इस महीने दूसरी बड़ी खबर


बता दें कि लेबनान में एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है. अगस्त के मध्य में, एक व्यक्ति ने अपने बीमार पिता के इलाज के लिए अपने खुद के रुपये को वापस लेने के लिए एक और बैंक में इस तरह का ड्रामा किया था. इस घटना में बाद में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था, लेकिन बाद में बैंक द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया था. उस वक्त भी बड़ी संख्या में लोग उस आरोपी के समर्थन में थे. अब इस मामले में भी महिला को दूसरे लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें


Video: केयरटेकर को सूंड से गले लगाते दिखा हाथी का बच्चा, यूजर्स का पिघला दिल