तालिबान ने बताया कैसी होगी उसकी सरकार, पड़ोसी मुल्कों को लेकर कही ये बात | पढ़ें बड़ी बातें
Zabihullah Mujahid PC Highlights: तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि संगठन एक ऐसी सरकार चाहता है जिसमें सभी पक्ष शामिल हों. साथ ही काबुल में स्थित सभी दूतावास की सुरक्षा की बात कही.
Zabihullah Mujahid PC Highlights: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान पहली बार दुनिया के सामने आया. बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और देश के भविष्य और अपनी नीतियों का जिक्र किया. तालिबान ने कहा कि वह अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चाहता है जिसमें सभी पक्ष शामिल हों. साथ उसने अपने पड़ोसियों और वैश्विक समुदाय को आश्वस्त किया कि वह अपनी जमीन से किसी को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा.
'अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी के खिलाफ नहीं होने देंगे'
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों और क्षेत्रीय देशों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपनी जमीन का इस्तेमाल दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे. वैश्विक समुदाय को निश्चिंत होना चाहिए कि हम प्रतिबद्ध हैं कि आपको हमारी धरती से किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा.
'हम ऐसी सरकार चाहते हैं जिसमें सभी पक्ष शामिल हों'
जबीहुल्लाह ने कहा कि हम ऐसी सरकार चाहते हैं जिसमें सभी पक्ष शामिल हों. उसने कहा कि काबुल में दूतावासों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम सभी विदेशी देशों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे फोर्स सभी दूतावासों, मिशन, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सहायता एजेंसियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां मौजूद हैं.
'महिलाओं के साथ भेदभाव नहीं होगा'
टोलो न्यूज़ के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान महिलाओं को इस्लाम के आधार पर उनके अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और दूसरे क्षेत्रों में जहां जरूरत हो वहां काम कर सकती हैं. महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
पहले से कितना बदल गया है तालिबान?
इस सवाल के जवाब में तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि विचारधारा और विश्वास पहले की तरह हैं क्योंकि वे मुसलमान हैं. लेकिन अनुभव के संदर्भ में एक बदलाव है - वे अधिक अनुभवी हैं और एक अलग दृष्टिकोण रखते हैं.