TTP: अल कायदा में मिलने को तैयार है ये तालिबानी आतंकी संगठन, बन सकता है दुनिया के लिए बड़ा खतरा
TTP Looking To Merge With Al Qaeda: दुनिया के आतंकी संगठन विश्व में अपना प्रभाव बढ़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ संगठन एक छत के नीचे आ सकते हैं, जिसमें टीटीपी की भूमिका बेहद अहम होगी.
Tehreek-i-Taliban Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने तबाही मचाकर रख दी है. पड़ोसी देश में आये दिन आतंकी हमले हो रहे हैं. इसी बीच खबर है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान खुद को और बड़ा करने को योजना बना रहा है. इसके लिए टीटीपी अलकायदा के साथ विलय करने की कोशिश कर रहा है.
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड नेशंस को सौंपी गई एक निगरानी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि दुनिया के आतंकी संगठन विश्व में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में कई आतंकी संगठन एक छत के नीचे आ सकते हैं. जिसमें प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अल कायदा के साथ विलय कर सकता है. जो दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा.
ताकतवर हो सकते हैं आतंकी संगठन
रिपोर्ट में किये गए दावे के अनुसार, कुछ यूएन सदस्य देश इस बात को लेकर चिंतित हैं कि टीटीपी सभी छोटे आतंकी संगठनों की अगुवाई कर सकता है, जिससे ये सभी ताकतवर हो सकते हैं. ऐसे में दुनिया भर में आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने वाली यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट में पाकिस्तान की शिकायत का समर्थन किया गया है. जिसमें कहा गया है कि तालिबान के अधिग्रहण के बाद से प्रतिबंधित टीटीपी ने अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ा दिया है.
खतरा बन सकता है टीटीपी
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अल कायदा में टीटीपी का विलय हो सकता है. साथ ही इस बात पर भी संभावना जाहिर की गई है कि अल कायदा ही पाकिस्तान के भीतर बढ़ते हमलों के लिए टीटीपी को मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, टीटीपी ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के जनजातीय क्षेत्रों पर कब्जा करने के अपने प्रयास को तेज कर दिया है. उन्हें साफ तौर पर तालिबान का समर्थन प्राप्त है. अगर टीटीपी का अफगानिस्तान में सुरक्षित संचालन आधार बना रहा तो यह एक क्षेत्रीय खतरा बन सकता है.