TTP Attack on Pak Police: पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस स्टेशन पर तालिबानी आतंकियों ने किया हमला, डीएसपी समेत दो की मौत
TTP Attack: खैबर पख्तूनख्वा पुलिस चीफ मोआजम अंसारी ने बताया कि पुलिस ने आतंकवादियों का सामना बहुत ही बहादुरी से किया. उनके अटैक को पूरी तरह से नाकाम करने की कोशिश की.
TTP Attack on Pak Police: पाकिस्तानी तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह ने पेशावर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. ये हमला आज शनिवार (14 जनवरी) को किया गया. आतंकवादी 6 से 7 की संख्या में पुलिस स्टेशन पर हमला करने के लिए आए थे. इस आतंकवादी हमलें में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जिसमें से एक सीनियर पुलिस अधिकारी भी शामिल है.
पेशावर के एसएसपी ऑपरेशन टीम के मेंबर काशिफ अब्बासी ने बताया कि करीब छह से सात आतंकवादियों ने खैबर कबायली जिले की सीमा से लगे सरबंद पुलिस थाने पर हथगोले, ऑटोमेटिक हथियारों और स्नाइपर शॉट से हमला किया और गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी मारे गए. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस
खैबर पख्तूनख्वा पुलिस चीफ मोआजम अंसारी ने बताया कि पुलिस ने आतंकवादियों का सामना बहुत ही बहादुरी से किया. उनके अटैक को पूरी तरह से नाकाम करने की कोशिश की. डीएसपी को पुलिस स्टेशन में घुसते वक्त गोलियां लगी थीं. हालांकि हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना को लेकर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से लड़ते हुए मारे गए पुलिसकर्मियों की शहादत को बर्बाद नहीं जाने देंगे. घटना के बाद से पुलिस की एक टीम आतंकवादियों को ढूंढने में जुट गई है.
एक रात पहले भी किया था हमला
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने एक बयान में कहा कि उनके मुजाहिदीनों ने पिछली रात पेशावर में दो पुलिस स्टेशनों पर लेजर गन से हमले किए. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ये दावा किया कि हमले में चार पुलिसकर्मी की मौत हुई है. मारे गए पुलिस में से एक डीएसपी रैंक का भी अधिकारी शामिल था, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल भी हुए है. हमले के दौरान आतंकियों ने दो एके 47, दो मैगजीन और 47,000 रुपये भी लूट ले गए.
2007 में बना था TTP
एक अन्य बयान में, इसके प्रवक्ता ने दक्षिणी पंजाब के डेरा गाजी खान जिले की तहसील तुन्सा शरीफ में पुलिस और सीटीडी की संयुक्त सुरक्षा चौकी पर हमले की जिम्मेदारी भी ली, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. टीटीपी, जिसे आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान के रूप में जाना जाता है, अफगान-पाकिस्तानी सीमा पर सक्रिय अलग-अलग सशस्त्र आतंकवादी समूहों का एक संगठन है. टीटीपी 2007 में बना था. ये समूह अफगान तालिबान के साथ एक आम विचारधारा साझा करता है और 2001-2021 के युद्ध में उनकी सहायता करता है.