नई दिल्ली: ये बहुत कम होता है कि बाप-बेटी के बीच की बातें बाहरी दुनिया में खबर बन जाए, लेकिन यहां एक बाप-बेटी की बातें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. दरअसल, अमेरिकी राज्य पेनसेल्वेनिया की 17 साल की एक लड़की और उसके पिता के आपस की बातचीत सोशल मीडिया चर्चा का विषय बनी हुई.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों के बीच की बातचीत क्या है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल लामया नाम की एक मुस्लिम लड़की नेे अपने पिता से बातचीत में हिजाब हटाने को लेकर सवाल किया. इससे पहले लामया को किसी ने कहा था कि अगर वह अपने पिता से इस बारे में बातचीत करेगी तो वह गुस्से से लाल हो जाएंगे. जिसके बाद लामया ने सोचा कि वह अपने पिता से इस बारे में जरूर बात करेगी.
जब उसने अपने पिता से हिजाब को लेकर सवाल किया तो उसके पिता ने कहा, ''प्यारी बेटी, इसका फैसला करना मेरा काम नहीं है. यह फैसला करना किसी भी व्यक्ति का काम नहीं है. अगर तुम ऐसा करने का सोचती हो तो करो, मैं तुम्हारा समर्थन करुंगा.'' हालांकि पिता के जवाब के बाद लायमा ने साफ किया कि उसका हिजाब उतारने का कोई इरादा नहीं है.
बाप-बेटी के बीच की यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कुछ लोगों ने लायमा के पिता की तारिफ की तो कुछ ने कहा कि हर किसी को ऐसा पिता नहीं मिलता है.
गौरतलब है कि मुस्लिम महिलाओं और हिजाब को लेकर चर्चाएं होती रही हैं और कई बार हिजाब ना पहनने को लेकर विवाद भी सामने आया है.