खुदाई करते वक्त मजदूर को मिले दो रत्न, सरकार ने 25 करोड़ 36 लाख रुपये में खरीदा
तंजानिया में एक खनिक की किस्मत बदल गई है. उसे खुदाई के दौरान दो रत्म मिले हैं. जिसे सरकार ने 25 करोड़ 36 लाख रुपये में खरीद लिया है.
![खुदाई करते वक्त मजदूर को मिले दो रत्न, सरकार ने 25 करोड़ 36 लाख रुपये में खरीदा Tanzanian miner Saniniu Laizer overnight millionaire finds large rare gemstones worth 25 crore 36 lakh rupees खुदाई करते वक्त मजदूर को मिले दो रत्न, सरकार ने 25 करोड़ 36 लाख रुपये में खरीदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26031411/WhatsApp-Image-2020-06-25-at-9.14.05-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कहते हैं किस्मत और वक्त बदलते समय नहीं लगता है. कुछ ऐसा ही तंजानिया के एक खनिक के साथ हुआ है. एक खनिक करोड़पति बन गया है और हर तरफ उसके नाम की चर्चा हो रही है. दरअसल, तंजानिया के एक खनिक को गहरे बैंगनी-नीले रंग के दो रत्न मिले है. जिसे तंजानिया सरकार ने मोटी रकम देकर खरीद लिया है.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सनिनीयू लैजर नामक इस खनिक को तंजानिया सरकार ने 7.74 बिलियन तंजानिया शिलिंग यानी 3.35 मिलियन डॉलर दिए हैं. जो भारतीय मुद्रा में करीब 25 करोड़ 36 लाख के बराबर है. सनिनीयू लैजर के अचानक अमीर बन जाने से परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है. आस-पास के लोग भी उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. लोग उन्हें बेहद खुशकिस्मत बता रहे हैं. यह रत्न उत्तरी तंजानिया में ही पाया जाता है. एक पत्थर 9.27 किलोग्राम का और दूसरा 5.10 किलोग्राम का बताया जा रहा है.
देश के खनन मंत्री साइमन मसनजिला ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी इतने बड़े आकार का टैंजेनाइट देखने को नहीं मिला. ये रत्न केवल उत्तरी क्षेत्र के छोटो से इलाके में पाए जाते हैं. इन रत्नों को तंजानिया के बैंक ने खरीदा है.
सनिनीयू लैजर को राष्ट्रपति जॉन मगूफुली ने फोन कर बधाई दी है. साथ ही सनिनीयू को चेक देने का कार्यक्रम टीवी पर भी लाइव प्रसारित किया गया. सनिनीयू लैजर की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
ये भी पढ़ें:
वैज्ञानिकों ने तैयार किया दुनिया के 'आठवें महाद्वीप' का नक्शा, ऑस्ट्रेलिया के करीब था अस्तित्व
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)