Tanzanian Precision Air Plane Crash: पूर्वी अफ्रीका (East Africa) के देश तंजानिया (Tanzania) में प्रेसिजन एयलाइन का एक यात्री विमान बुकोबा के पास विक्टोरिया झील (Lake Victoria) में क्रैश (Plane Crash) हो गया. विमान सीधा झील में जा गिरा. हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. 


देश के प्रधानमंत्री कासिम मजलिवा ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि हवाई जहाज से सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. डॉक्टरों और सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम ने मृतकों की पहचान करने और परिवारों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 


विमान में सवार थे 43 यात्री


इससे पहले, एयरलाइन ने कहा था कि विमान में सवार 43 लोगों में से 26 को बचा लिया गया है. प्रधानमंत्री के अनुसार, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मृतकों में से दो स्थानीय निवासी थे, जो बचाव कार्यों में सहायता कर रहे थे या एयरलाइन कर्मचारियों को फ्लाइट मैनिफेस्ट से बाहर रखा गया था. उन्होंने कहा, "हम जांच करेंगे कि अन्य दो कहां से आए थे."


समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्रेसिजन एयर के हवाले से जानकारी दी कि फ्लाइट PW494 ने तंजानिया की राजधानी दार अस सलाम (Dar es Salaam) से झील किनारे बसे बुकोबा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन शहर के हवाईअड्डे पर लैंड करने से पहले झील में ही उसकी क्रैश लैंडिग हो गई. 


विमान पूरा पानी में डूबा


हादसे के बाद की आई तस्वीरों में देखने से पता चलता है कि विमान लगभग पूरा डूब गया था, केवल उसकी भूरे और हरे रंग की टेल दिखाई दे रही थी. अधिकारी ने बताया कि विमान से निकाले गए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया.


अधिकारी के मुताबिक, दो पायलट बच गए थे, लेकिन वे कॉकपिट में ही फंसे हुए थे, जो कि अधिकारियों से बात कर रहे थे. हादसे के बाद बचाव दल के लोग और स्थानीय मछुआरे विमान के अंदर फंसे लोगों को बचा रहे थे. विमान को रस्सी के सहारे झीले के किनारे खींचने की कोशिश की गई. 


चश्मदीद ने सरकारी मीडिया को यह बताया


सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें राहत-बचाव कार्य देखा जा रहा है और लोग अफरा-तफरी में नजर आ रहे हैं. तंजानिया की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन प्रेसिजन एयर ने विमान की पहचान 'एटीआर-48' के रूप में की है और कंपनी के अधिकारियों ने हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.


हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन तंजानिया की सरकारी मीडिया का कहना है कि तूफान और भारी बारिश के बीच यह दुर्घटना हुई. रॉयटर्स के मुताबिक, एक चश्मदीद ने तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (TBC) को बताया कि उसने देखा कि विमान खराब दृश्यता की स्थिति में हवाईअड्डे के पास पहुंचा और फिर लैंड करने के लिए एक मोड़ लिया, लेकिन चूक गया और झील में जा गिरा.






राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना


राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और बचाव अभियान जारी रहने पर शांति बनाए रखने का आह्वान किया है. प्रेसिजन एयर तंजानिया की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन है और आंशिक रूप से केन्या एयरवेज के स्वामित्व में है. कंपनी की स्थापना 1993 में की गई थी. यह घरेलू और क्षेत्रीय उड़ानें संचालित करती है.


यह भी पढ़ें-


Plane Crash in Tanzania: तंजानिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में गिरा, 40 से ज्यादा यात्री थे सवार, देखें वीडियो