तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली का 61 साल की उम्र में निधन हो गया है. मगुफुली 1995 में संसद के सदस्य के रूप में चुने गए थे. तंजानिया की उपराष्ट्रपति सामिया सुलुहु ने इसकी पुष्टि की है. आशंका जताई जा रही है कि जॉन मुगुफुली कोविड-19 से संक्रमित थे. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
जारी था कयासों का दौर
27 फरवरी के बाद से राष्ट्रपति जॉन मगुफुली को सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया था, जिसके बाद उनकी बीमारी को लेकर कयासों का दौर जारी था.
मिला 'बुल्डोजर' नाम
2010 में तंजानिया में परिवहन मंत्री के रूप में दोबारा नियुक्त होने पर जॉन मगुफुली काफी लोकप्रिय हुए. भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई की वजह से उनको 'बुल्डोजर' के नाम से भी लोग जानने लगे थे. जॉन मगुफुली का 'बुल्डोजर' नाम काफी लोकप्रिय भी हुआ. जॉन मगुफुली 2015 में राष्ट्रपति के रूप में पहली बार नियुक्त हुए थे, इसके बाद 2020 में उन्हें दोबारा चुना गया था.
ये भी पढ़ें: