Taslima Nasrin Slamming Terrorists: बांग्लादेश (Bangladesh) की लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने कहा है कि आतंकवादी (Terrorists) अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) और इजराइल के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Israel) को मारने के बजाय निर्दोष लेखकों (Authors), कलाकारों (Artists) और स्वतंत्र विचारकों (Free Thinkers) को मार रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार की सुबह अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक और अमेरिकी नागरिक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर जानलेवा हमला हुआ था.
रुश्दी पर हमले की निंदा तसलीमा नसरीन ने भी की थी. इसके बाद बांग्लादेशी लेखिका को धमकियां मिलनी शुरू हो गईं. उनके ट्विटर पर धमकियों की बाढ़ आ गई है. धमकियों के जवाब में तसलीमा नसरीन ने ट्वीट में आतंकियों पर निशाना साधते हुए लिखा, ''मुस्लिम आतंकी अमेरिकी राष्ट्रपति और इजराइल के प्रधानमंत्री से बहुत गुस्सा हैं क्योंकि वे आतंकियों को मारने और मुस्लिम जमीन पर बम गिराने का आदेश देते हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति और इजराइली पीएम को मारने के बजाय मुस्लिम आतंकी निर्दोष लेखकों, कलाकारों और स्वतंत्र विचारकों को मार रहे हैं. ऐसा क्यों है?''
तसलीमा नसरीन ने अन्य धमकियों का इस तरह दिया जवाब
ट्विटर पर एक अकाउंट से तसलीमा को धमकी दी गई, ''अब तुम्हारा नंबर है इंशाअल्लाह.'' इस पर लेखिका ने लिखा, "मैं क्यों, हर कोई कह रहा है कि अगला नंबर जेके रोलिंग का है!'' एक धमकी में लिखा गया, ''हां, अब तुम्हें चिंता होनी चाहिए.'' इसके जवाब में तसलीमा ने केवल इतना लिखा, ''रियली?''
एक शख्स ने लिखा, ''तुम्हें अल्लाह से डरना चाहिए, अब भी वक्त है.'' इस पर लेखिका ने जवाब दिया, ''मैं क्यों डरूं? क्या अल्लाह सबसे ज्यादा दयालु और कृपालु नहीं है?'' तसलीमा को एक ट्वीट के जरिये धमकी में लिखा गया, ''तुम हमारी जद में हो, जल्द हम तुम पर हमला करेंगे.'' इस पर लेखिका ने पूछा, ''मेरी गलती क्या है?''
एक धमकी के जवाब में नसरीन ने लिखा, ''मुझे पूरा यकीन है कि तुम लोगों ने मौत की धमकी जारी करने से पहले मेरी कोई किताब नहीं पढ़ी है.'' बता दें कि सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा मशहूर लेखिका जेके रोलिंग ने भी की. इसके बाद उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां मिलने लगीं.
यह भी पढ़ें