मेघन मर्केल की आंख में आंसू, प्रिंस हैरी कर रहे परिवार की बात, नई डॉक्यूमेंट्री का टीजर हो रहा वायरल
Harry & Meghan: ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और मेघन मर्केल के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूसीरीज का टीजर नेटफ्लिक्स ने जारी किया है. टीजर खूब देखा जा रहा है.
Harry & Meghan Netflix Teaser: ब्रिटिश राजघराने के असल किरदारों पर आधारित एक डॉक्यूसीरीज (डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज) जल्द ही बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रही है. नेटफ्लिक्स ने गुरुवार (1 दिसंबर) को 59 सेकेंड का इसका टीजर जारी कर दिया है. डॉक्यूसीरीज का नाम 'हैरी एंड मेघन' (Harry & Meghan) है. इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था.
जैसा कि डॉक्यूसीरीज के नाम से ही स्पष्ट है, इसमें प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन मर्केल की कहानी परदे पर उतारी गई है. कहानी में लव स्टोरी, जीवन के उतार-चढ़ाव, खुशी-गम और कई तरह के भावनात्मक पल शामिल है. डॉक्यूसीरीज छह पार्ट में सामने आएगी.
क्या है टीजर में?
टीजर में प्रिंस हैरी कहते दिखते हैं, ''बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है, कोई नहीं देखता. परिवार की रक्षा के लिए वो सब किया जो कर सकता था.'' मेघन कहती दिखती हैं, ''जब दांव इतना ऊंचा हो तो हमारी कहानी हमसे सुनने के लिए कोई ज्यादा मतलब नहीं होता है.'' एक शॉट में मेघन आंसू पोंछते हुए दिखती हैं. टीजर की शुरुआत में हैरी-मेघन की तस्वीरें दिखाई गई हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि वे उनके यादगार पलों की हैं. मेघन मर्केल के प्रेग्नेंसी वाली तस्वीर भी टीजर में शामिल है. खबर लिखे जाने तक टीजर पर 1.6 मिलियन (16 लाख) व्यूज आ चुके थे.
Harry & Meghan. A Netflix Global Event. Coming soon, only on Netflix. pic.twitter.com/ysxaCcESP4
— Netflix (@netflix) December 1, 2022
कौन हैं हैरी-मेघन?
प्रिंस हेनरी को हैरी कहा जाता है. वह दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड की एक ऐतिहासिक काउंटी ससेक्स के ड्यूक और ब्रिटिश मिलिट्री ऑफिसर हैं और उनकी पत्नी मेघन मर्केल ससेक्स की डचेस यानी रानी है. हैरी किंग्स चार्ल्स तृतीय और वेल्स की राजकुमारी डायना के छोटे बेटे हैं. डायना अब इस दुनिया में नहीं हैं. कैंब्रिज के प्रिंस विलियम हैरी के बड़े भाई है.
कब आएगी वेब सीरीज?
हैरी और मर्केल के दोस्त और बायोग्राफर ओमिड स्कोबी (Omid Scobie) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आठ दिसंबर से वेब सीरीज का प्रसारण होगा. उन्होंने कहा कि यह उनकी (हैरी-मर्केल) प्रेम कहानी के दूसरे पहलू और उनके सामने आई चुनौतियों को साझा करेगी. मेघन टीवी कलाकार भी रह चुकी हैं. उनके तलाकशुदा और मिश्रित नस्ल का होने के चलते वह आलोचकों के निशाने पर रहीं. बताया जाता है कि ब्रिटिश प्रिंट मीडिया ने हैरी और मेघन को लेकर खूब ऊल-जलूल लिखा, इंटरनेट पर दंपति को ट्रोल किया गया, जिससे खिन्न होकर तीन साल पहले कपल ने राजघराना छोड़ दिया था और अमेरिका में जाकर बस गए थे.
सवा करोड़ लोगों ने टीवी पर देखी थी हैरी-मेघन की शादी
2016 में हैरी-मेघन के बारे में खबरों ने जोर पकड़ लिया था. टीवी ड्रामा 'शूट्स' ने मेघन को तब खासी शोहरत दे दी थी. बताया जाता है कि हैरी-मेघन का परिचय दोनों एक दोस्त ने कराया था. करीब डेढ़ साल डेट करने के बाद दोनों सगाई कर ली थी. मई 2018 में दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में तब्दील कर दिया. बताया जाता है कि ब्रिटेन में सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने हैरी-मेघन की शादी का प्रसारण टीवी पर देखा था.