फ्लोरिडा की अदालत ने एक युवा को अहम शख्सियात के ट्विटर अकाउंट्स हैक का मास्टरमाइंड मानते हुए दोषी करार दिया है. 18 वर्षीय ग्राहम इवान क्लार्क को अब तीन साल किशोर जेल में बिताना होगा. उस पर बिटक्वाइन धोखाधड़ी के लिए कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट्स हैक करने का आरोप था.


18 वर्षीय ट्विटर हैकर को तीन साल की सजा


दस्तावेज के मुताबिक, 17 साल की उम्र में उसने धोखाधड़ी के लिए साजिश रची और बराक ओबामा, जेफ बेजोस, एलन मस्क, बिल गेट्स, किम कार्देशियन और अन्य सेलिब्रिटी के ट्विटर अकाउंट्स में सेंधमारी की. क्लार्क के कब्जे में आए अकाउंट्स से बिटक्वाइन का एक लिंक ट्विट किया गया और लिखा गया, "नीचे दिए गए पते पर भेजे गए सभी बिटक्वाइन आपको दोगुने मिलेंगे!" अदालती दस्तावेज के मुताबिक, क्लार्क ने धोखाधड़ी से 1 लाख डॉलर से ज्यादा कमाए. हालांकि, उसके वकलों का कहना है कि उसने रकम वापस कर दी है.


सेलिब्रिटी के ट्विटर अकाउंट्स पर बोला था धावा


टाम्पा बे टाइम्स के मुताबिक, ट्विटर के एक कर्मचारी को विश्वास दिलाने के बाद क्लार्क अकाउंट्स तक पहुंच बनाने में सक्षम हुआ. पिछले साल इस सनसनीखेज घटना ने सोशल नेटवर्क की सुरक्षा में घुसपैठ का बड़ा मामला उजागर किया, जिसके चलते सभी वेरिफाइड अकाउंट्स से ट्वीट भेजना कई घंटें तक बाधित रहा. मामला सामने आने के कई दिनों बाद हाई स्कूल के छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, क्लार्क की गिरफ्तारी ने सवाल खड़े कर दिए कि कैसे एक बच्चा संवेदनशील कंपनियों की सुरक्षा को भेद सकता है.


टाम्पा बे टाइम्स अखबार ने बताया कि 18 साल की उम्र को पहुंचने के बावजूद क्लार्क को 'नाबालिग मुजरिम' के तौर पर अदालत ने सजा सुनाई है. उसे मुजरिमों के लिए जेल के बजाए जगह का विकल्प चुनने का अधिकार दिया गया है, जिसके तहत क्लार्क अपनी सजा की अवधि 'बूट कैंप' में गुजार सकेगा. इस दौरान बिना इजाजत और निगरानी के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बैन रहेगा. सुनवाई के इंतजार में पिछले आठ महीनों का जेल में बिताया गया समय सजा के तौर पर शामिल किया गया है.


अब यूएई में भी होगी मुसलाधार बारिश, नई तकनीक से लैस ड्रोन बादलों को बरसने के लिए करेगा मजबूर


यूरोपिय देशों ने फिर शुरू किया AstraZeneca वैक्सीन का इस्तेमाल, EU की एजेंसी से मिली क्लीन चिट