Coronavirus: साल 2019 के अंत में चीन से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी ने साल 2020 में लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्व के ज्यादातर देश इस कोरोना संकटकाल से जूझ रहे हैं. अधिकांश देशों में कोरोना वायरस ने विकराल रूप धारण किया जिसकी वजह से अबतक दुनियाभर में 2.38 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें से आठ लाख 16 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इस भयानक हालत में भी विश्व के कुछ ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस महामारी ने अपने पैर नहीं पसारे और वो राष्ट्र कोरोना संकटकाल से मुक्त रहे हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन से वो देश हैं जो इस भीषण बीमारी से बच पाए हैं तो हम आपको बता दें कि 10 देशों में कोविड-19 का संक्रमण नहीं आया और यहां के नागरिक इस बीमारी से बचे रहे.
कोरोना वायरस से बचे रहने वाले देशों के नाम
पलाऊ
माइक्रोनेशिया
मार्शल आईलैंड
नौरू
कीरीबटी
सोलोमन आईलैंड
तवालू
समोआ
वनेटू
टोंगा
पलाऊ के बॉर्डर्स मार्च से ही बंद हैं और इस तरह इस देश ने अपने यहां कोरोना वायरस के खतरे को समय से पहचान कर उससे रोकथाम हासिल की.
इसी तरह मार्शल आईलैंड ने भी अपने बॉर्डर्स को मार्च की शुरुआत से ही बंद कर दिया था और वहां के पर्यटन कारोबार पर इसका बड़ा असर देखा गया है. हालांकि ये देश कोरोना की चपेट में तो नहीं आया लेकिन जिन होटल्स की ऑक्यूपेंसी 75-88 फीसदी के बीच रहती थी वहां अब 3-5 फीसदी ही बुकिंग हो पा रही हैं. कारण है कि इसके ज्यादातर गेस्ट एशिया से या युनाइटेड स्टेट्स से आया करते थे.
लगभग 3 लाख से ज्यादा आबादी वाला देश वनेटू भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ है. ये अलग बात है कि वहां के टूरिज्म, होटल व्यवसाय और घरेलू कारोबार पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है लेकिन इसके बावजूद लोगों का कहना है कि जो जरूरी प्रतिबंध लगाए गए हैं उन्हें जारी रखना चाहिए जिससे देश में संक्रमण की एंट्री ही न हो पाए.
पैसिफिक ओशियन रीजन में बचे हुए हैं देश
कुल मिलाकर इन देशों के नाम देखे जाएं तो पैसिफिक रीजन क्षेत्र में ही अधिकांश देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचे हुए हैं. इसका एक प्रमुख कारण ये हो णणणणणसकता है कि इन देशों ने अपने यहां शुरुआती दौर से विदेशियों का आना बंद कर दिया जिसका फायदा निश्चित तौर पर इन्हें देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें
दुनियाभर में 24 घंटे में आए 2.11 लाख नए कोरोना मामले, अबतक 3.43% लोगों की मौत, 68.69% ठीक हुए