चीन में 132 यात्रियों को ले जा रहा विमान गुआंगशी छुआंग में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धुआं और आग की लपटें नजर आ रही हैं. चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि बोइंग 737 एयरक्राफ्ट कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था., जहां उसका वुझो शहर के ऊपर संपर्क टूट गया. विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे.
चाइना एविएशन रिव्यू की ओर से एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है. यह गैर वेरिफाइड अकाउंट है, जिसमें "विमान के अंतिम पलों'' के बारे में बताया गया है. दावा किया गया है कि विमान तेजी से नीचे की ओर आया और पहाड़ियों में क्रैश हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना एक स्थानीय माइनिंग कंपनी के सिक्योरिटी कैमरा में कैद हो गई.
विमान को लेकर टेंशन उस वक्त बढ़ गई, जब स्थानीय मीडिया ने बताया कि चाइना ईस्टर्न की फ्लाइट एमयू5735 कुनमिंग से 1 बजे के कुछ देर बाद टेकऑफ हुई लेकिन वह अपनी मंजिल गुआनझो नहीं पहुंची. चाइना ईस्टर्न, चीन की तीन प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक है.
फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 के मुताबिक एमयू5735 के बारे में 2 बजकर 22 मिनट (स्थानीय समय) के बाद ज्यादा डेटा नहीं मिला. इसके मुताबिक फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रुकने से पहले प्लेन 2.15 मिनट में के भीतर 29,100 फीट की ऊंचाई से गिरकर 9,075 फीट तक आ गया. लेकिन 20 सेकंड में यह 3,225 फीट तक पहुंच गया. क्रूजिंग से लेकर लैंडिंग तक की इस गिरावट में आमतौर पर लगभग 30 मिनट लगते हैं. एक ग्रामीण ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि प्लेन पूरी तरह गिर गया और आसपास का जंगली इलाका आग से तबाह हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों को किसी के जिंदा होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें
China Plane Crash: कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा विमान दक्षिणी चीन में क्रैश, 133 यात्री थे सवार
उड़ता हुआ ताबूत है Boeing 737 विमान! चार साल में तीन बड़े हादसे, 346 लोगों ने गंवाई जान