Pakistan: ईरान बॉर्डर के नजदीक पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला, 4 जवानों की मौत, जानिए ताजा अपडेट
Pakistan Terror Attack News: पाक-ईरान बॉर्डर पर कुछ हमलावरों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया है. इस हमले में कई जवानों की मौत हो गई है.
Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर के पास एक चरमपंथी संगठन ने किया, जिसमें 4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है. वहीं, कई अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. आज सुबह (2 अप्रैल) पाकिस्तानी सेना ने हमले की पुष्टि की.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान में कहा गया, "पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर बलूचिस्तान के जिला केच में स्थित जलगाई सेक्टर में एक आतंकवादी हमला हुआ है. जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए." बयान में कहा गया कि यह हमला ईरान में ऑपरेट कर रहे आतंकवादियों के एक समूह ने किया. हालांकि, अभी इस हमले की किसी समूह ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है.
#ISPR
— Pak Afghan Affairs (@Pak_AfgAffairs) April 2, 2023
On 1 April 2023, a group of Terrorists operating from Iranian side attacked a routine border patrol of Pakistani security forces operating along Pakistan-Iran Border in Jalgai Sector, District Kech.
In the attack, unfortunately 4 x soldiers including Naik Shair Ahmed,… pic.twitter.com/l8TEPoN3MZ
गश्त के दौरान किया गया हमला
आईएसपीआर के ट्वीट के मुताबिक, हमला 1 अप्रैल 2023 को तब हुआ, जब पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का समूह पाकिस्तान-ईरान सीमा पर एक नियमित सीमा गश्त पर था. इस हमले में नाइक शायर अहमद, लांस नायक मुहम्मद असगर, सिपाही मुहम्मद इरफान और सिपाही अब्दुर रशीद सहित 4 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
Balochistan:
— Eagle Eye PSF (@zarrar_11PSF) April 1, 2023
• Sepoy Muhammad Irfan Shaheed
• Naik Shair Muhammad Shaheed
• Lance Naik Muhammad Asghar Shaheed
• Sepoy Abdur Rasheed Shaheed#Balochistan #Pakistan https://t.co/ZVOJp5U109 pic.twitter.com/XVchc7hPSl
ईरान से बात करेगी पाक हुकूमत
आईएसपीआर की ओर से कहा गया कि यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू किए जाने की बौखलाहट में किया गया है. इस हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से ईरानी पक्ष से आवश्यक संपर्क किया जा रहा है. ईरान सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कहा जाएगा.
यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस में ग्रोसरी स्टोर के बाहर फायरिंग, एक मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल