Coronavirus Effect: सऊदी अरब ने बंद किए सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट में 10 दिनों के लिए खाना रोका
सऊदी अरब सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण में उछाल के डर से नई पाबंदियां लगाई है. पाबंदियों के तहत रेस्टोरेंट और कैफे में खाने को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि, टेकअवे सुविधा की अनुमति जारी रहेगी. होटल में शादी समेत सभी आयोजन और समारोह 30 दिनों के लिए बंद रहेंगे.
Coronavirus Effect: कोरोना में संक्रमण में उछाल के बीच कोरोना वायरस पाबंदियों को सख्त करते हुए सऊदी अरब ने गुरुवार को सिनेमा हॉल समेत मनोरंजन केंद्रों को बंद कर दिया और रेस्टोरेंट में भोजन करने पर रोक लगा दी. सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी की तरफ से जारी बयान में गृह मंत्रालय ने कहा कि बैंक्वेट हॉल या होटल में शादी समेत 'सभी आयोजन और समारोह' को 30 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना वायरस पाबंदियां सऊदी अरब में सख्त
इसके अलावा सिनेमा और स्पोर्ट्स समेत 'मनोरंजन की सभी गतिविधियों' को रोका गया है और रेस्टोरेंट और कैफे में खाने को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, टेकअवे सुविधा की अनुमति जारी रहेगी. आगे चेतावनी देते हुए बताया गया कि निलंबन को आगे बढ़ाया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि एहतियात के तौर पर सुरक्षात्मक उपाय महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए उठाए गए हैं. आपको बता दें कि पाबंदियों को स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल रबिह की चेतावनी के बाद लागू किया गया है.
संक्रमण में उछाल के बीच नया फरमान प्रभावी
रविवार को उन्होंने कहा था कि लोगों के स्वास्थ्य पाबंदियों का पालन नहीं करने पर कोरोना वायरस की नई सख्तियां लागू की जा सकती हैं. कोरोना वायरस सख्तियों से जुड़ी हिदायतों में कहा गया है कि सामाजिक समारोहों में 10 दिनों के लिए 20 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए. संस्थानों के नियम उल्लंघन पर सजा का प्रावधान किया गया है. चौथी बार पकड़े जाने पर एक महीने के लिए रेस्टोरेंट, कैफे, शॉपिंग माल और जिम को बंद करने पड़ सकते हैं. सरकार का सख्त फरमान मूल कोरोना वायरस की नई किस्मों से जुड़े कोविड-19 के मामलों में वैश्विक उछाल के बीच आया है.
शक है कि टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन ब्रिटिश, दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजील के वैरिएन्ट्स के खिलाफ कम प्रभावी हो सकती है. फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने के बाद खाड़ी देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कार्यक्रम तीन चरणों में चलाए जाएंगे. सऊदी अरब में महामारी की शुरुआत से संक्रमण के चलते 6 हजार लोगों की मौत हो गई. बुधवार को सऊदी अरब ने 20 देशों से आनेवाले प्रवासियों के दाखिले को बैन कर दिया है.
World Corona Update: दुनियाभर में 10.58 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, मौत का आंकड़ा हुआ 23 लाख के पार